एमएस धोनी ने जमकर मनाया गणेश चतुर्थी का जश्न। विश्व भर में कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी (MS Dhoni) को हर कोई जनता है। भले ही धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहते हों।
उनके फैन्स खिलाड़ी को लेकर लगातार अपडेट देते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो धोनी का जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: IND vs AUS 1st ODI: मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे से बाहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एमएस धोनी मुंबई में गणेश चतुर्थी मनाते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी गणेश जी की मुर्ति पर फूल भी बरसा रहे हैं साथ ही पूजा भी कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब वह भगवान के दरबार में पहुंचे हो। इससे पहले भी कई बार धोनी धार्मिक जगहों पर जा चुके हैं। बहरहाल सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पांचवा खिताब उठाया। अब वह आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई के साथ पहली टीम बन गई है।
वहीं इस बार के आईपीएल में धोनी पैर की चोट के कारण ज्यादा नहीं खेले। लेकिन उनके मार्गदर्शन के चलते ही टीम विजय हुई।
भारत के लिए एमएस धोनी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत के साथ 4876 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े: Aussie Kit: ऑस्ट्रेलिया ने 2023-24 सीज़न से पहले नई किट का अनावरण किया
इसके अलावा 350 वनडे खेलते हुए पूर्व कप्तान ने 50.58 की औसत के साथ 10773 रनों को अपने नाम किया है। वहीं 98 टी-20 मैच में माही ने 1617 रनों को अपने नाम किया है।
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…