img

नजम सेठी के ट्वीट से मची खलबली – पीसीबी के चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल नहीं

Sarita Dey
1 year ago

क्रिकेट एशिया कप (Asia Cup 2023) का हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की जीत है या हार, इसको लेकर कई राय हैं। इस बीच पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। नजम सेठी (Nazam Sethi) ने ट्वीट कर साफ़ कर दिया है कि वह पीसीबी के चेयरमैन (PCB Chairman) बनने की दौड़ में शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि क्यों वह पीसीबी के चेयरमैन नहीं बने रहना चाहते, और अगले चुनाव में दावेदारी पेश नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े : दिलीप वेंगसरकर: BCCI को न तो क्रिकेट खेलने का ज्यादा ज्ञान है और न ही क्रिकेट की समझ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नजम सेठी की अध्यक्षता का कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नजम सेठी की अध्यक्षता में अंतिरम समिति का गठन किया था, जिसका कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है। पहले माना जा रहा था कि नजम सेठी पीसीबी चेयरमैन की कुर्सी पर बने रहेंगे। हालांकि उन्होंने खुदसे इसका ऐलान कर दिया है कि वह पीसीबी चेयरमैन बनने के लिए दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आज देर रात करीब 1 बजे इसकी जानकारी देने के लिए ट्वीट किया।

नजम सेठी के ट्वीट से मची खलबली

नजम सेठी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” सभी को सलाम! मैं शाहबाज शरीफ और आसिफ जरदारी के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। जो ये अनिश्चितता और अस्थिरता है, वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छा नहीं है। इन सब परिस्थितियों में मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी स्टेकहोल्डर्स को शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े : भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने अपने ‘क्रश’ के साथ शेयर की तस्वीर

एशिया कप के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए पिछले कुछ समय पहले ही मुश्किल भरे थे। एशिया कप की मेजबानी पूरी तरह छिनने के डर से पाकिस्तान की तरफ से तरह तरह की बयानबाजी हो रही थी। पहले वह भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए मना कर रहे थे, फिर एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की। अब हाइब्रिड मॉडल से एशिया कप खेला जा रहा है, जिसको लेकर दो पक्ष हैं। एक पक्ष इसे पाकिस्तान की जीत तो दूसरा हार बता रहा है। दरअसल एशिया कप के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे।