अफगानिस्तान के लेग स्पिनर नूर अहमद को इंटरनेशनल लीग T20 यानी ILT20 से एक साल के लिए बैन कर दिया गया है। नूर अहमद को उनकी फ्रेंचाइजी शारजाह वॉरियर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए ILT20 की अनुशासनात्मक समिति (disciplinary committee) ने 12 महीने के लिए बैन कर दिया है। नूर अहमद अपने देश के एक और खिलाडी नवीन उल हक जो IPL में भी खेल चुके है की तरह इसी कारण से ILT20 द्वारा प्रतिबंधित होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
नूर अहमद को शारजाह वॉरियर्स ने किया था रिटेन :-
19 वर्षीय नूर अहमद को शारजाह वॉरियर्स ने रिटेन किया था, लेकिन उन्होंने रिटेंशन नोटिस पर हस्ताक्षर करने के बजाय SA20 टूर्नामेंट में भाग लेने का ऑप्शन चुना था और इसी वजह से उनके खिलाफ ये ऐक्शन लिया गया है। SA20 में उन्होंने डरबन सुपरजायंट्स की ओर से खेला है । प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से नूर के इनकार ने वॉरियर्स को मामले पर आगे की कार्रवाई के लिए ILT20 से संपर्क करने के लिए मजबूर किया।
ये भी पढ़े :- हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा, कौन संभालेगा टी20 विश्व कप में कमान?
20 महीने के लिए पहले लगाया गया था बैन :-
शुरुआत में नवीन उल हक की तरह नूर पर भी 20 महीने का बैन लगाया गया था, लेकिन यह देखते हुए कि नूर कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करते समय नाबालिग यानि माइनर थे, सजा को घटाकर 12 महीने कर दिया गया। नूर अहमद अब शायद अगले सीजन में भी ILT20 लीग में नहीं खेल सकते हैं और ऐसे में उनके लिए ये बड़ा झटका है।
SA20 लीग से पहले ILT20 में खेलने के लिए भरी थी हामी :-
नूर अहमद की बात करें तो वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वे देश को रिप्रेजेंट भी कर रहे हैं और दुनियाभर की अन्य T20 लीगों का हिस्सा बन रहे हैं। हालांकि, ILT20 और SA20 लीग लगभग एक ही समय पर आयोजित हुईं तो उन्होंने SA20 लीग को चुना, लेकिन उन्होंने पहले शारजाह वॉरियर्स के साथ हामी भर ली थी और इसी वजह से उन्होंने नूर अहमद को रिटेन किया था, लेकिन वे बाद में खेलने से मुकर गए।
ये भी पढ़े :- वानिंदु हसरंगा ने T20 में हासिल की खास उपलब्धि, एलीट लिस्ट में बनाई जगह