ICC ODI World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर दिया भारत को तोहफा। आईसीसी विश्व कप में रोमांच बढ़ता जा रहा है। पिछले 3 दिनों में 2 बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया है।

नीदरलैंड की जीत से प्वाइंट्स टेबल का सारा गणित में बदलाव दिया:-

उलटफेर ने फैंस को इस कदर रोमांचित किया है कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि किस मुकाबले को कौन अपने नाम कर ले।

ये भी पढ़े: World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम में बीमारी ने बनाया अपना घर, जाने किस-किस को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी

आईसीसी विश्व कप के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर एक और उलटफेर को अंजाम दे दिया है। नीदरलैंड की जीत से प्वाइंट्स टेबल का सारा गणित ही बदल दिया है। इससे भारत को भी काफी फायदा मिला है।

नीदरलैंड की जीत भारत के लिए तोहफा साबित हुआ है। साउथ अफ्रीका की हार की वजह से भारत अभी भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर विराजमान है।

नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर दिया भारत को तोहफा

मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट भारत से भी बेहतर था:-

इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट भारत से भी बेहतर था, ऐसे में अगर अफ्रीका इस मैच को अपने नाम करती, तो भारत का नंबर वन से पत्ता कट जाता।

लेकिन नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत का पोजिशन बरकरार रख दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड अभी भी दूसरे पायदान पर है। इसके बाद साउथ अफ्रीका अभी भी अपने तीसरे पोजिशन पर ही विराजमान है, जबकि चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है।

बता दें कि साउथ अफ्रीकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी के लिए नीदरलैंड की टीम बारिश के कारण 43 ओवर के हुए मुकाबले में अफ्रीका के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा।

नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर दिया भारत को तोहफा

साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही:-

नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही।

अफ्रीका के सभी बल्लेबाज नीदरलैंड की गेंदबाजी के सामने ढ़ेर हो गए और मुकाबले को 38 रन से गंवा दिया।

जनवरी 2017 में वैन मीकेरेन को इनॉग्रल डेजर्ट टी20 चैलेंज के लिए नीदरलैंड टीम में शामिल किया गया था।

नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर दिया भारत को तोहफा

ये भी पढ़े: तलाक की अटकलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब की पत्नी सानिया मिर्जा का नया पोस्ट वायरल

हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में 11वें नंबर के बल्लेबाज के Highest Score का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह टी-20 में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई छक्के लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।