ICC ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार पांच विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड (NZ vs NED) के खिलाफ 99 रनों से जीत दर्ज की।
दोनों टीमें इस मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरीं थीं। मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 बनाए।
ये भी पढ़े: World Cup 2023: Ben Stokes पर जोस बटलर ने दिया चिंताजनक बयान
न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब हुई और टीम 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस दौरान नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन ने बनाए। एकरमैन ने 73 गेंदों में शानदार 69 रनों की पारी खेली। जिसमें पांच चौके शामिल हैं।
नीदरलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ने लगे तो टीम ने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। भले ही न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 7 विकेट गंवा दिए हों।
लेकिन किवी टीम ने अपने 50 ओवर के खेल में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 323 रनों का लक्ष्य रखा।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन विल यंग ने बनाए। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 80 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं।
नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान किवी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मिशेल सैंटनर रहे।
सैंटनर ने नीदरलैंड के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 59 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि मैट हेनरी ने तीन विकेट झटके।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…