हार्दिक पंड्या, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने वेडनेसडे, 28 फरवरी को अपने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान कर दिया है। इसमें श्रेयस अय्यर और इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है लेकिन हार्दिक पंड्या को Grade A सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है जिसके बाद से अलग – अलग फैंस और लोगो के अलग – अलग रिएक्शन आ रहे है।
बता दे रीसेंट मीटिंग्स के दौरान हार्दिक पंड्या के अलावा श्रेयस अय्यर और इशान किशन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में Grade A में जगह देने को लेकर चर्चा हुई थी। अक्टूबर में वर्ल्ड कप 2023 में एंकल इंजरी के बाद से लेकर पिछले हफ्ते तक पंड्या एक्शन से बाहर थे।
बता दे पिछले हफ्ते ही पंड्या ने DY Patil tournament कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी की है जहाँ उन्होनें रिलायंस के लिए खेला था। इससे पहले तक ईशान किशन की तरह पंड्या भी वडोदरा में व्यक्तिगत रूप से ट्रेनिंग ले रहे थे लेकिन उनके पक्ष में जो बात काम आयी वह ये थी कि उन्होनें अपने फिटनेस के बारे में समय-समय पर नेशनल क्रिकेट ऐकाडेमी (NCA) में रिपोर्ट करते रहे हैं।
ये भी पढ़े :- Shubman Gill से मिलकर भावुक हुए आदिवासी क्रिकेटर के पिता
बात दे BCCI के एक टॉप ऑफिशल के अनुसार, पंड्या ने यह भी कहा है कि अगर उनके मैचेस इंटरनेशनल ड्यूटी के साथ ओवरलैप नहीं होते हैं तो वह डोमेस्टिक टूर्नामेंटों में भी पार्टिसिपेट करेंगे।
BCCI के टॉप ऑफिशल नें कहा “हमने पंड्या के साथ चर्चा की है, जिन्हें उपलब्ध होने पर डोमेस्टिक वाइट बॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया है। इस स्टेज पर, BCCI की मेडिकल टीम के कैलकुलेशन के अनुसार, वह रेड बॉल वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए रणजी ट्रॉफी खेलना पंड्या के लिए equation से बाहर है। अगर वह नेशनल ड्यूटी से फ्री होते है तो उन्हें अन्य वाइट बॉल वाले टूर्नामेंट खेलने होंगे। यदि नहीं, तो वह भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को गवा देंगे। “
समझा जाता है कि BCCI आने वाले समय में कोंट्रक्टेड खिलाड़ियों को यह भी इंस्ट्रक्शंस देगा कि जब वे राष्ट्रीय टीम सेट-अप का हिस्सा न हों तो वे अपनी राज्य यूनिट को रिपोर्ट करें।
ये भी पढ़े :- BCCI ने किया ‘Men’s Central Contracts’ का ऐलान, कई बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…