img

वनडे वर्ल्ड कप: BCCI को 60 दिनों के अंदर चुनना होगा चीफ सेलेक्टर, 29 अगस्त डेडलाइन

Sarita Dey
1 year ago

वनडे वर्ल्ड कप: आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी ने टीम सबमिशन की डेडलाइन 29 अगस्त तय की है. ऐसे में BCCI को अगले 60 दिनों के अंदर अपने मुख्य चयनकर्ता का चुनाव करना होगा.

यह भी पढ़े: Team India Will Play Two Practice Matches Before IND vs WI Test Series

BCCI के पास इस पद को भरने के लिए सिर्फ 60 दिनों का ही समय है

वनडे वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चयन समिति में एक चयनकर्ता की जगह खाली होने पर अब उसे भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ऐसे में अब BCCI के पास इस पद को भरने के लिए सिर्फ 60 दिनों का ही समय है. भारत में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है. ऐसे में इसमें हिस्सा लेने वाली सभी को टीमों को अपनी टीम को आईसीसी के पास 29 अगस्त तक देना होगा.

आईसीसी के पास टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से 5 हफ्ते पहले जमा करना होगा

अभी बीसीसीआई चयन समिति में सिर्फ 4 लोग ही हैं. इन सभी के पास कुल 55 मैचों का ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है. इसी कारण सभी के मन में संदेह भी है कि क्या यह चयन समिति वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर टीम चुन पाएगी. आईसीसी के पास टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से 5 हफ्ते पहले जमा करना होगा. इसके बाद चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर ही बदलाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : USA में पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान की उपस्थिति में एक शख्स ने अपनाया इस्लाम धर्म

आईसीसी का बयान

आईसीसी का बयान के अनुसार है उन्होंने कहा- कि हमारे टूर्नामेंट के लिए टीम सबमिशन मुख्य इवेंट शुरू होने से 30 दिन पहले करना होता है, वो भी सपोर्ट पीरियड से पहले. हमारे सपोर्ट पीरियड की शुरुआत टूर्नामेंट शुरू होने से 1 हफ्ते पहले हो जाती है. आप टीम में सपोर्ट पीरियड शुरू होने से पहले बदलाव कर सकते हैं, बिना किसी अनुमति के, लेकिन एक बार सपोर्ट पीरियड शुरू हो जाता है तो आपको टीम में बदलाव के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की अनुमति लेनी होती है.

अनुभवी चयनकर्ता की आखिर क्यों जरूरत

वनडे वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम की चयन समिति को भी बीसीसीआई ने बदल दिया था. इसमें सिर्फ चेतन शर्मा ही अपनी जगह बचा पाने में कामयाब हो सके थे. लेकिन उन्होंने भी अपने पद से इस साल एक कथित स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद इस्तीफा दे दिया. अब सिर्फ 4 चयनकर्ता ही टीम का चयन कर रहे हैं.

शिव सुंदर दास अंतरिम तौर पर मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं

वनडे वर्ल्ड कप

इसमें शिव सुंदर दास अंतरिम तौर पर मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड को लेकर कोई भी खतरा नहीं उठाना चाहती. इसी कारण उन्होंने चयन समिति में खाली 1 जगह को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसे जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून रखी गई है.