रोहित शर्मा ने दी सरफ़राज़ खान को वार्निंग: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में जब इंग्लैंड अपने दूसरी पारी में अपने 8 विकेट गवा चूका था तब भारतीय कप्तान आखरी दो विकेट निकालने की तलाश में थे। दोनों ओर से स्पिन अटैक लगाने का फैसला किय और कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा की जोड़ी को इस काम पर लगा दिया।

लॉन्ग-ऑन पर खड़े सरफराज खान को शॉट लेग में फील्डिंग करने के लिए बुलाया :-

साथ ही रोहित ने बल्लेबाज़ी कर रहे शोएब बशीर और बेन फॉक्स के खिलाफ एक करीबी फील्डर रखना जरुरी समझा। इस काम के लिए उन्होनें लॉन्ग-ऑन पर खड़े सरफराज खान को शॉट लेग में फील्डिंग करने को कहा।

सरफ़राज़ को इस पोजीशन पर खड़े होने के लिए हेलमेट की जरुरत थी जिसे आने में थोड़ा समय लग रहा था और इन सब के बीच सरफराज ने फैसला किया कि वह हेलमेट पहने बिना ही क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करेंगे क्योकि वह हेलमेट के लिए इंतजार करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे।

ये भी पढ़े :- वसीम जूनियर का थ्रो सिर पर लगने से पाकिस्तान का दिग्गज हुआ मैच से बाहर

रोहित शर्मा ने दी सरफ़राज़ को वार्निंग :-

इसके तुरंत बाद रोहित उनके पास गए और उन्होनें सरफ़राज़ को ऐसा न करने वार्निंग दी और बताया कि यह कितना खतरनाक है। रोहित ने कहा,” ओए, हीरो नहीं बनने का। ” इसके तुरंत बाद अंपायर कुमार धर्मसेना आये और उन्होनें सरफ़राज़ को कहा,” नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते, क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करते समय हेलमेट अनिवार्य है। “

भगवान का शुक्र है कि रोहित ने ऐसा किया नहीं तो सरफ़राज़ के साथ कुछ भी हो सकता था क्योकि इसके केवल दो बॉल बाद शोएब बशीर ने ऐसा शॉट खेला जो सरफराज के हेलमेट पर जा लगा।

भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा की सिर पर बॉल लगने से हुई थी मौत :-

आपको बता दे कि 1998 में, दुनिया ने भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा को खो दिया था जब एक पुल शॉट उनके सिर पर लगा। लांबा ने भी कुछ इसी तरह की लापरवाही दिखाई थी और बिना हेलमेट के शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। लांबा के सिर पर गेंद लगने के तुरंत बाद वह कोमा में चले गए थे।

ये भी पढ़े :- वसीम जूनियर का थ्रो सिर पर लगने से पाकिस्तान का दिग्गज हुआ मैच से बाहर