पैसों की कमी से जूझ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच। साल 2005-07 तक टीम इंडिया का कोच रहा ये दिग्गज पूर्व खिलाड़ी आज एक-एक पैसे से परेशान है।

जी हां हम बात कर रहें है कि पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कोच रहे ग्रैग चैपल की। इस समय ग्रैग चैपल की financial situation काफी खराब है।

इस बात का खुलासा खुद ग्रैग चैपल ने किया है। चैपल ने ‘न्यूज कॉर्प’ से बातचीत करते हुए अपनी खराब financial Condition का जिक्र किया हैं।

ये भी पढ़े: पांच महीनों से बिना सैलरी के खेल रहे हैं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी

पैसों की कमी से जूझ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच

क्या बोंले ग्रैग चैपल:-

‘न्यूज कॉर्प’ से बातचीत करते हुए ग्रैग चैपल ने कहा कि, मैं बहुत खराब स्थति में नहीं हूं पर मै कोई लग्जरी जीवन भी नहीं जी रहा हूं। काफी लोग सोचते होंगे कि, हमने क्रिकेट खेला है तो इसलिए हम लग्जरी लाइफ जीते हैं।

हालांकि, मैं निश्चित रूप से गरीबों का रोना नहीं रो रहा हूं, लेकिन हमें उन चीजों का फायदा नहीं मिल रहा है जिनका आज कल के क्रिकेटर्स लाभ उठा रहे हैं।’

वहीं, दूसरी तरफ अब चैपल के दोस्तों ने उनकी मदद करने के लिए एक ऑनलाइन Campaign शुरू किया है जिससे वो कुछ पैसा जुटा सकेंगे।

पैसों की कमी से जूझ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच

सौरव गांगुली से हुआ था Controversy:-

बता दें, साल 2005 से लेकर साल 2007 तक ग्रैग चैपल भारतीय टीम के कोच रहे थे। इसी बीच उनका Controversy उस समय कप्तान सौरव गांगुली से हुआ था।

जो उन दिनों काफी चर्चाओं में भी रहा। उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान ग्रैग चैपल ने सौरव गांगुली को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था। जिस पर जमकर Controversy हुआ था।

पैसों की कमी से जूझ रहा टीम इंडिया का ये पूर्व कोच

गांगुली की फॉर्म में उनकी कप्तानी आड़े आ रही है:-

उन दिनों सौरव गांगुली काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे इसको लेकर ही चैपल ने कहा था कि, गांगुली की फॉर्म में उनकी कप्तानी रुकावटे डाल रही है इसलिए उनको कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज Important मुकाबले से हुआ बाहर

चैपल का ये बयान सामने आने के बाद सौरव गांगुली को वनडे टीम और टेस्ट टीम से बाहर हो ना पड़ा और उनकी कप्तानी भी चली गई थी।