ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी एनसीए में है और अपनी चोट से उबर रहे हैं। पंत को लेकर अच्छी खबर ये हैं कि वह उम्मीद से अधिक तेजी से रिकवर हो रहे हैं. अब उम्मीद जागने लगी है कि आगामी वर्ल्डकप में पंत खेल सकते हैं। हालांकि ये मुश्किल है लेकिन उम्मीद जरूर जगी है। हाल ही में सम्पन्न हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी खली. टीम फाइनल की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। इसके बाद टीम इंडिया को भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप में पंत की कमी खली। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Cricket Viral Video) हो रहा है, जिसमे पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) पंत को लेकर दिया बयान।
यह भी पढ़े : स्पोर्ट्सपर्सन में टॉप में शुमार कोहली के मुंबई और गुड़गांव वाले घर की कीमत
वायरल वीडियो पाकिस्तान के चैनल का है, जिसमे एक रिपोर्टर विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस से इंटरव्यू ले रहा है। इस इंटरव्यू का एक छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर अभी तेजी से वायरल हो रहा है। उसमे हैरिस पंत को अपना आइडल बता रहे हैं। वीडियो में हैरिस कहते हैं- मैं क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट (वनडे, टी20 और टेस्ट) में अग्ग्रेस्सिवली खेलना चाहता हूं, जैसा ऋषभ पंत खेलते हैं या एडम गिलक्रिस्ट खेलते थे।
यह भी पढ़े : उस्मान ख्वाजा एशेज 2023 के दौरान बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे
ये वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स बोल रहे हैं कि 25 साल में पंत ने अपनी ख़ास पहचान बनाई है। लोग उन्हें आदर्श मानते हैं और उनकी तरह खेलना चाहते हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 की सुबह कार से एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए थे। पंत के घुटने में चोट आई थी, जिसकी सर्जरी भी हो चुकी है। अभी पंत रिकवर हो रहे हैं और एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पंत अब बिना सहारे के चलने लगे हैं। वह अपने घुटने को भी मोड़ ले रहे हैं, जो अच्छी खबर है।
You will get SRH vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the NZ vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get LSG vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…