ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के बाबर आजम को मिला पूर्व भारतीय कप्तान का साथ। World Cup 2023 अब अपने अंतिम चरण में है पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। कुछ समय पहले फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हो लेकिन ऐसा हो न सका।
पाकिस्तान की टीम World Cup 2023 से बाहर होकर स्वदेश वापिस लौट चुकी है। वहीं दूसरी तरफ पाक टीम के कप्तान बाबर आजम पर काफी सवाल उठने लगे है और उनकी कप्तानी पर भी अब तलवार लटक रही है। इस बीच बाबर आजम को अब पूर्व भारतीय चैंपियन कप्तान का साथ मिला है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय के लिए की Objectionable Remarks
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल टीआरएस क्लिप्स पर इंटरव्यू के दौरान कपिल देव ने बाबर आजम का सपोर्ट करते हुए कहा कि लोग सिर्फ आज का प्रदर्शन देख कर बाबर की आलोचना कर रहे है लेकिन उनको ये नहीं भुलना चाहिए कि उन्होंने अपनी कप्तानी में पाक टीम को ODI क्रिकेट में नंबर वन बनाया है।
अगर कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहा होता है या शून्य पर आउट हो जाता है तो लोग कहते है इसको टीम से बार कर दो, लेकिन मैं कहूंगा की लोगों को बाबर के साथ खड़ा होना चाहिए।
बता दें, World Cup 2023 में बाबर आजम के बल्ले से 320 रन निकले। हालांकि कुछ मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक जरूर निकले है लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहें। जिसको लेकर उनको काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
खुद उनकी टीम के कुछ पूर्व खिलाड़ी बाबर पर सवाल उठाते आ रहे हैं और उनको कप्तानी से भी हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब ऐसा लग भी रहा है कि जल्द ही बाबर की कप्तानी को लेकर पीसीबी कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
ये भी पढ़े: ICC ODI World Cup 2023: मैं अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा’, मिचेल स्टार्क का छलका दर्द
भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को देखने आज स्टेडियम में कई बॉलीवुड सितारें भी नजर आने वाले हैं। जिसमें रजनीकांत, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह स्टेडियम में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेगी।
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…