ICC ODI WC 2023: पाकिस्तान के प्लेयर्स ने भारत में हो रहे Behaviour पर तोड़ी चुप्पी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत में चल रहे वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी से शिकायत की है।
पीसीबी ने अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाक खिलाड़ियों से हुए Behaviour पर अपनी Complaint दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से बाहर हो सकते हैं कप्तान शाकिब अल हसन, कोच ने किया खुलासा
बोर्ड का कहना है कि उनके खिलाड़ियों से अहमदाबाद के दर्शकों ने सही Behaviour नहीं किया। हालांकि पाकिस्तान के प्लेयर्स ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने भारत में उनके साथ हो रहे Behaviour पर अपनी चुप्पी तोड़ डाली।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने बुधवार रात एक वीडियो साझा किया, जिसमें कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, इमाम उल हक और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत बाबर आजम के बयान से होती है, जिसमें वे कहते नजर आते हैं कि लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार भारत आए हैं।
इसके बाद शादाब खान कहते हैं कि यहां आकर एक अलग ही एक्साइटमेंट है। अभी तक तो यहां बहुत अच्छी मेहमाननवाजी हो रही है। इंडिया में एक्साइटमेंट अलग ही लेवल का है।
इसके बाद बाबर कहते हैं- अहम यह है कि हम अपने खेल को एंजॉय करें क्योंकि ये मौके बार-बार नहीं आते। बाबर ने आगे कहा- हर स्टेडियम की एक अलग ही Feeling है।
हम कोशिश करेंगे कि जहां भी मैच हो रहे हैं, उसे एंजॉय करें। वहीं शाहीन ने कहा कि हमारा पूरा मुल्क हमसे ये उम्मीद कर रहा है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलें।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी Journalists के लिए वीजा में देरी और current विश्व कप 2023 के लिए Pakistan Fans के लिए वीजा नीति की absence पर आईसीसी के साथ एक और Formal विरोध दर्ज कराया है।
ये भी पढ़े: SA vs NED: Temba Bavuma ने नीदरलैंड के खिलाफ हार की असली वजह से उठाया पर्दा
पीसीबी ने 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ हुए Behaviour के संबंध में भी शिकायत दर्ज की है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से शुक्रवार को बेंगलुरु में होगा।
You will get SEC vs MICT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get THU vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs SYL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RAN vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CTV vs OV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…