ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का बड़ा बयान, सेमीफाइनल में होगा IND-PAK. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बड़ा Statement दे दिया है।
बाबर के Statement से इंग्लैंड का भी पसीना छूट गया है। बाबर ने मीडिया से बात करते हुए Announcement कर दिया है कि अभी हम सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, ये तीन स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर
हमें पूरा भरोसा है कि हम सेमीफाइनल में Entry करेंगे। बाबर ने कुछ प्लान साझा करते हुए कहा कि हम इसी प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे और सेमीफाइनल में Entry करेंगे। अगर ऐसा होता है, तो India का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ 15 नवंबर को होगा।
बता दें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 287 रनों की बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ इतनी बड़ी जीत आसान काम नहीं होगी। इस मुकाबले में टॉस का भी Important Role होगा।
पाकिस्तान को इस मुकाबले में हर हालत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना होगा, तभी इंग्लैंड को विशाल टारगेट देकर 287 रनों की विशाल जीत दर्ज की जा सकती है।
यह जीत आसान नहीं होगी, लेकिन बाबर आजम के Statement ने खिलाड़ियों के मन में जोश भर दिया है। बाबर ने साफ तौर पर कहा है कि अभी तक हम World Cup से बाहर नहीं हुए हैं। हम अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए Able हैं।
बाबर आजम ने कहा कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूर प्रयत्न करेंगे। इसके लिए पूरी टीम को एक साथ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हम अपनी योजनाओं को Implement करने का प्रयत्न करेंगे और लक्ष्य को प्राप्त करने के इरादे से उतरेंगे।
यह इस बात पर आधारित होगा कि हम पहले 10 ओवर कैसे खेलना चाहते हैं, फिर अगले 20 ओवर कैसे खेलते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें Partnership बड़ा फैक्टर होगा।
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तालिबान के कारण झेलना पड़ सकता है बैन
अगर फखर जमान 20 या 30 ओवर तक मैच में रहते हैं, तो हम इसे हासिल कर सकते हैं। फिर रिजवान और इफ्तिखार के साथ हम आगे बढ़ेंगें। बाबर ने कहा हर वक्त उम्मीद बनी रहनी चाहिए, इसलिए हमें उम्मीद है कि हम क्वालीफाई करेंगे।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…