Pakistan Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन टीम का मैदान पर काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि पाक टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी सभी मैचों में जहां जीत हासिल करनी होगी, वहीं दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। इसी बीच पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एक और चौंकाने वाला बयान दिया है जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के आसपास काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होना एक बड़ी वजह बताया है।
यह भी पढ़े : आईसीसी ने शनिवार को घोषणा की कि हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे
पाकिस्तान टीम 4 नवंबर को वर्ल्ड कप में अपना आठवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू के मैदान पर खेला जा रहा है । इस मैच से पहले पाक टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा कि, ‘हमारे लिए सबसे कठिन बात ये है कि हम काफी कड़ी सुरक्षा के बीच हैं और यह खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन है।
हमें ऐसा लग रहा है कि हम फिर से कोविड काल में आ गए हैं। आप होटल में अपने फ्लोर और कमरें तक ही सीमित रहते हैं। सुरक्षा की स्थिति ये है कि हमारा नाश्ता भी एक अलग कमरे में होता है। इतने लंबे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को आपस में मिलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और ये काफी गहरा प्रभाव भी डालता है। इस दौरे पर आप अपनी मर्जी से बाहर नहीं निकल सकते। ये खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन और सुफोकटेड जैसा है।’
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…