पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप तैयारियों को झटका लगा है और उन्हें वीजा ना मिलने की वजह से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले दुबई में दो दिन का कैंप लगाने की योजना रद्द करनी पड़ी है। 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही बाकी 9 टीमों से पाकिस्तान ही एकमात्र टीम है, जिसे अब तक वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिला है, ये जानकारी ईसपीएनक्रिकेइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

यह भी पढ़े : ICC वनडे विश्व कप 2023: विश्व कप से पहले रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ छुट्टी पर गए

पाकिस्तान टीम पहले सोमवार को दुबई जाएगी

इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की योजना थी कि पाकिस्तान टीम पहले सोमवार को दुबई जाएगी और वहां कुछ दिन रुककर फिर बुधवार को हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेगी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दो वॉर्म-अप मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान टीम को अब तक नहीं मिला वर्ल्ड कप के लिए वीजा क्लीयरेंस

वीजा की वजह से उन्हें दुबई में रुकने का प्लान कैंसिल करना पड़ा है। अब पाकिस्तानी टीम बुधवार को लाहौर से दुबई जाएगी और फिर वीजा मिलने पर उसी दिन हैदराबाद के लिए रवाना होगी। पीसीबी के अधिकारों को उम्मीद है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और सपोर्ट स्टाफ को हैदराबाद जाने के पहले भारत से जरूरी वीजा की अनुमति मिल जाएगी।

एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव को उजागर किया

वीजा में देरी की समस्या नई नहीं है और इसने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव को उजागर किया है। 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच यात्रााएं सीमित रही हैं। इस हमले से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में भी रुकावट आ गई थी। इस आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच केवल एक द्विपक्षीय सीरीज आयोजित हुई है, जब मिस्बाह उल हक की कप्तानी में 2012-13 में पाकिस्तानी टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी।

यह भी पढ़े : ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023: विश्व कप 2023 के एंथम पर भड़के पाकिस्तानी फैन्स

भारत ने 2006 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2008 में एशिया कप के लिए किया था।

ये पाकिस्तान का भी 2016 टी20 वर्ल्ड कप बाद से भारत का पहला दौरा होगा

ये पाकिस्तान का भी 2016 टी20 वर्ल्ड कप बाद से भारत का पहला दौरा होगा। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से केवल स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को छोड़कर बाकी सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये पहला भारत दौरा होगा। नवाज 2016 टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली पाक टीम के साथ भारत आए थे।

BCCI और PCB के बीच भी रही है तनातनी

ना केवल दोनों देशों के बीच राजनीतिक संकट रहा है बल्कि उनके क्रिकेट बोर्ड BCCI और पीसीबी के बीच काफी तनातनी रही है। एशिया कप 2023 खेलने के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से पहली बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और फाइनल समेत भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित हुए। लेकिन आम सहमति पर पहुंचने से पहले पीसीबी और बीसीसीआई के बीच काफी विचार-विमर्श हुआ था। पीसीबी ने तो यहां तक धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्ताान वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा।