ICC World Cup Final, Pat Cummins: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार को दो बार के चैंपियन भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हरा दिया था।
अब अहमदाबाद के 1 लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों टीमों की भिड़ंत में एक और जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर कहा की उन्हें कोई चिंता नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खेला जाएगा। इस मैच के लिए स्टेडियम में करीब 1.30 लाख दर्शक मौजूद होंगे, जिनमें से अधिकतर दर्शक टीम इंडिया का समर्थन कर रहे होंगे।
साथ ही वर्ल्ड कप फाइनल के दौरीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक शानदार क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा, जिनमें इंडियन एयर फोर्स द्वारा एयर शो भी किया जाएगा।
कमिंस ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”ये निश्चित तौर पर दोनों टीमों के लिए एक ही होगी। इस बात में संदेह नहीं है कि अपने देश और अपने विकेट पर खेलने का कुछ फायदा होता है। लेकिन हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं।”
यह भी पढ़े : Dua Lipa Perform नहीं करेंगी : BCCI ने जारी की लिस्ट
पैट ने अहमदाबाद की पिच को लेकर कहा, ”पहले कुछ ओवरों में यह स्विंग करती है और उसके बाद इसमें ज्यादा कुछ नहीं होता। हम शुरुआत में ही अधिक मौके बनाना चाहेंगे।”
कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हम भारत में पहले खेल चुके हैं, ऐसे में हमारे लिए शोर नई बात नहीं है। डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी उस पर डांस करेगा, वहीं कुछ खिलाड़ी अपने खुद के बबल में होंगे।”
पैट ने कहा, ”ये एक बराबरी का मैच होगा। 6-7 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप जीता था,टीम में 6-7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप जीता था, तो वे उस अहसास को जानते हैं और मैदान में उतकर बहादुर बनने और मैच को आगे ले जाने से नहीं डरेंगे।”
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…