PCB Central Contracts: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम समेत टीम के बड़े खिलाड़ी पीसीबी से नाखुश हैं. क्योंकि अब तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने कोई समाधान नहीं निकाला है. पीसीबी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बीती 30 जून को ही खत्म हो गया है और इस वक्त बाबर एंड कंपनी बिना करार के ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने पीसीबी से सैलरी में इजाफे की मांग के साथ ही खिलाड़ियों के हित में क्रिकेट के ढांचे को पूरी तरह बदलने की मांग की है.

यह भी पढ़े : ईशान किशन और शुबमन गिल ने मिस वर्ल्ड अचे अब्राहम से की खास मुलाकात

PCB Central Contracts: खिलाड़ियों ने अबतक अनुबंध विस्तार के किसी समझौते पर साइन नहीं किए

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक, खिलाड़ियों ने अबतक अनुबंध विस्तार के किसी समझौते पर साइन नहीं किए हैं. इस बीच, बाबर एंड कंपनी ने कई मांग रखीं हैं, जिसपर वो पीसीबी की नई मैनेजमेंट कमेटी के मुखिया जका अशरफ से बात करना चाहते हैं. दरअसल, जब नजम सेठी पीसीबी चेयरमैन थे, तब सैलरी में 45 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर चर्चा हुई थी. खिलाड़ी इसी मांग पर आगे बढ़ना चाह रहे हैं.

PCB Central Contracts: खिलाड़ियों की 4 बड़ी मांग

  • अन्य क्रिकेट बोर्डों की तुलना में प्रतिस्पर्धी वेतन
  • पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा नीति
  • प्रायोजकों का खुलासा, आईसीसी इवेंट राजस्व से हिस्सा
  • विदेशी लीगों की भागीदारी के लिए एनओसी में पारदर्शिता

यह भी पढ़े : रिंकू सिंह fans: रिंकू ने अपने शुभचिंतकों को 19वें एशियाई गेम्स देखने के लिए चीन जाने के लिए आमंत्रित किया

विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी को लेकर भी खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच गतिरोध

विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी को लेकर भी खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच गतिरोध है. इससे पहले, पीसीबी मेजर लीग क्रिकेट और ग्लोबल टी20 में भाग लेने के लिए हर खिलाड़ी से 25 हजार डॉलर की मांग कर चुका है. खिलाड़ियों ने इस फीस पर सवाल उठाए थे. क्योंकि उन्हें केवल 5 हजार डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट द्वारा सैलरी दी गई थी. श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद इस विषय पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पीसीबी की नई कमेटी के बीच बातचीत की उम्मीद है.