पूर्व क्रिकेटर MS Dhoni इन दिनों अपने दोस्तों संग उठा रहे हैं यूएस ओपन का लुत्फ। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों न्यू यॉर्क में टेनिस का लुत्फ उठा रहे हैं।
यहां चल रहे यूएस ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी दर्शकों के बीच बैठै नजर आए। दोस्तों संग धोनी के यूएस ओपन टूर्नामेंट के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़े: गौतम गंभीर के ‘दोस्ताना’ वाले बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार
यूएस ओपन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबला कार्लोस अल्कराज और अलेक्जेंडर के बीच खेला गया। इस मुकाबलों को देखते हुए धोनी न्यू यार्क में नजर आए।
इस एक वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। ट्वीटर पर जारी इस वीडियो में एमएस दर्शकों के बीच बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
धोनी अपने नए लुक को लेकर भी इन दिनों प्रशंसकों के बीच चर्चाओं में बने हुए हैं। महेंद्र सिंह दोबारा से बालों को लंबे कर रहे हैं।
ऐसे में दर्शकों को एक दशक पुराने एमएस धोनी याद आने लगे हैं, जब उनके वह युवा और लंबे बालों वाले हुआ करते थे।
साल 2012 में MS ने आखिरी बार लंबे बाल रखे थे, जबकि उन्होंने अपने इसी अवतार में टीम इंडिया में एंट्री की थी।
लेकिन संन्यास लेने के बाद MS फिर से वही अवतार में वापिस जाने लगे हैं। आगामी आईपीएल के सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान का वही पुराना लुक फैंस को देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े: World Cup 2023: BCCI ने 4 लाख टिकट बेचने का किया ऐलान
वहीं, यूएस ओपन की बात करें तो कार्लोस अल्कराज ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से हरा दिया है। अमेरिकी ओपन में वह लगातार अपने दूसरे खिताब की ओर पहुंच रहे हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…