ICC ODI World Cup 2023: प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल। भारतीय टीम मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में लगातार आठ मैच जीतकर एकमात्र Unbeaten Team बनी हुई है।
खिलाड़ी हार्दिक पांड्यी की चोट से उभर नहीं पाई है:-
रविवार 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका को भी बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम ने नंबर एक का स्थान Capture कर लिया था। पर टीम अभी अपने उपकप्तान और स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्यी की चोट से उभर नहीं पाई है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तानी खिलाड़ी के Cheating वाले बयान पर मोहम्मद शमी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हार्दिक के बिना हालांकि, टीम क प्रदर्शन पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन उनके ना होने से टीम बैलेंस चिंता का विषय रहता है। इसी बीच बुधवार को टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी मिली।
कुछ खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था:-
दरअसल भारतीय टीम को 12 नवंबर रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। उस मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया।
इस Session में जसप्रीत बुमराह ने जमकर पसीना बहाया और अपनी तीखी शॉर्ट पिच गेंदों से बल्लेबाजों को Hard Practice करवाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान उनकी एक गेंद पर टीम इंडिया कै Optional विकेटकीपर और ओपनर ईशान किशन चोटिल हो गए। किशन के पेट में एक गेंद लगी और वह गिर गए थे।
उनकी इस चोट को हालांकि, गंभीर नहीं बताया गया है:-
अगर ताजा अपडेट की बात करें तो चोट लगने के बाद ईशान तुरंत मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया और वह थोड़ी देर बाद सही भी नजर आए। उनकी इस चोट को हालांकि, गंभीर नहीं बताया गया है।
लेकिन हार्दिक के दर्द से गुज रहे टीम मैनेजमेंट की सांसें कुछ देर के लिए जरूर अटक गई होंगी। ईशान ने वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मुकाबले बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। उस वक्त शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे। गिल की वापसी के बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है।
अगर इस Practice Session की बात करें तो मैच से पहले टीम इंडिया का यह Optional प्रैक्टिस सेशन था। इसमें सभी खिलाड़ी नहीं दिखे, बल्कि कुछ खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े: 31 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान Meg Lanning ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
इसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव नजर नहीं आए। वहीं शुभमन गिल ने इस Session में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान गिल ने भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को जमकर धोया।