पुष्पा क्रेज में शामिल हुए डेविड वॉर्नर, अल्लू अर्जुन के साथ डांस के लिए तैयार! तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों “पुष्पा 2: द रूल” के प्रमोशन में धमाल मचा रहे हैं. याद है “पुष्पा: द राइज” जिसने पूरी दुनिया में धूम मचाई थी? हाल ही में अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर “पुष्पा-पुष्पा” गाने पर अपने धांसू डांस का एक वीडियो शेयर किया.
कमेंट में उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में लिखा
और guess what? इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों में कोई और नहीं बल्कि धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी शामिल थे! ये तो जगज़ाहिर है कि वॉर्नर भारतीय सिनेमा के बहुत बड़े फैन हैं. कमेंट में उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में लिखा कि ये डांस तो कमाल का है, अब उन्हें भी थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024: न्यूयॉर्क में लगेंगे छक्के? पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा!
जवाब में अल्लू अर्जुन ने कमाल कर दिया! उन्होंने कहा कि जब भी उनकी मुलाकात वॉर्नर से होगी, तो वह उन्हें ज़रूर ये धांसू डांस स्टेप सिखाएंगे. वॉर्नर को तो आप जानते ही हैं, वो अक्सर IPL और मैचों के दौरान भी बॉलीवुड के डांस स्टेप्स दिखाकर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं.
फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ Cred UPI का एड भी शूट
बता दें, भले ही वॉर्नर अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, लेकिन लगता है उनका दिल आज भी हैदराबाद में ही है. हैदराबाद के लिए ही तो उन्होंने फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ Cred UPI का एड भी शूट किया था, जो खूब वायरल हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें डेविड वॉर्नर का भी नाम शामिल है. ये उनका 8वां टी20 वर्ल्ड कप होगा!
तो क्या होगा आगे?
अल्लू अर्जुन और डेविड वॉर्नर के इस मजेदार (hudabad = interaction) ने फैंस को excited कर दिया है. क्या वाकई में हमें इन दोनों का डांस-ऑफ देखने को मिलेगा? वॉर्नर तो अपना जलवा दिखा चुके हैं, और अल्लू अर्जुन ने उन्हें “पुष्पा” स्टेप सिखाने का वादा भी कर लिया है. कुछ पता नहीं, शायद कभी इन्हें साथ में स्क्रीन पर भी देख लें!
ये भी पढ़े: इंग्लैंड के इस युवा क्रिकेटर ने 23 साल की उम्र में लिया संन्यास, वजह जानकर हो जाएंगे आप इमोशनल!
आपको क्या लगता है? क्या वॉर्नर “पुष्पा” डांस स्टेप सीख पाएंगे?
अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं!
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here