Pakistan Cricket: ‘रज्जाक को कहूंगा माफी मांगे’ अब्दुल रज्जाक की ऐश्वर्या राय पर Comment पर शाहिद अफरीदी ने दी Reaction. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की ऐश्वर्या राय पर की गई Comment के बाद पूर्व पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने Reaction दी है। भारी आलोचनाओं के बाद शाहिद ने एक शो में रज्जाक से माफी मांगने के लिए कहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने खराब प्रदर्शन के बाद अपने देश लौट चुकी है। इस बीच पीसीबी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के बाबर आजम को मिला पूर्व भारतीय कप्तान का साथ
एक शो में पीसीबी की मंशा जाहिर करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक शो में बॉलिवुड Actress ऐश्वर्या राय बच्चन का Example देते हुए Ugly Comment कर डाली। जिसके बाद उन्हें सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
इस शो में रज्जाक के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी शामिल थे। मंच पर बैठे ये दिग्गज रज्जाक की Controversial Comment के बाद हंसते हुए नजर आए थे। जिसका वीडियो काफी वायरल किया गया। इसके कारण मंचासीन पूर्व खिलाड़ियों को भी ट्रॉल किया जाने लगा था।
अब इस Comment के एक दिन बाद शाहिद अफरीदी ने अपनी Reaction दी है।पाकिस्तान के ही एक शो पर शाहिद ने कहा कि “हम बैठे हुए थे स्टेज पर प्रोग्राम चल रहा था, रज्जाक ने कुछ बात कर दी वहां पर। अब मुझे समझ नहीं है, मैं वैसे ही हंस रहा हूं। मुझे पता है इसके हाथ में माईक है, इसने कुछ न कुछ बात करनी ही है”
शाहिद ने बताया कि उन्हें इस बात का बाद में अंदाजा हुआ कि रज्जाक ने आखिर कहा क्या है। उन्होंने कहा कि “मैं घर आया तो मुझे किसी ने क्लिप शेयर की है की इसने कहा क्या है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय के लिए की Objectionable Remarks
जब मैंने गौर से सुना कि रज्जाक ने ये कहा था, तब मुझे बड़ा अजीब लगा। अभी रज्जाक को मैं मैसेज करूंगा कि माफी मांगे सबसे। वो बड़ा गलत मजाक था।”
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…