IPL 2024: RCB हारी, दिनेश कार्तिक ने IPL को अलविदा कहा! 16 साल में बनाए ये धाकड़ रिकॉर्ड. IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को RR के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही RCB का टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया।
लेकिन इस हार के अलावा भी एक बड़ी खबर है। RCB के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी मैच के बाद IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
दिनेश कार्तिक ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ IPL में डेब्यू किया था। 16 साल के लंबे करियर में उन्होंने 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
ये भी पढ़े इन दिग्गजों ने हेड कोच बनने से किया इनकार, अब कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?
इन टीमों के लिए खेले दिनेश कार्तिक:
दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड:
दिनेश कार्तिक का संन्यास एक युग का अंत है। 16 सालों तक उन्होंने IPL में अपना जलवा बिखेरा। एक शानदार फिनिशर, एक कुशल विकेटकीपर और एक प्रेरणादायक खिलाड़ी।
ये भी पढ़े एलिमिनेटर में RCB की हार से KKR को लगा झटका, ट्रॉफी की रेस में नया मोड़
दिनेश कार्तिक को IPL और क्रिकेट जगत को अलविदा!
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
© 2024 date BabaCric Services LLP. All Rights Reserved.
[email protected]