img

RCB हारी, दिनेश कार्तिक ने IPL को अलविदा कहा! 16 साल में बनाए ये धाकड़ रिकॉर्ड

Sangeeta Viswas
4 months ago

IPL 2024: RCB हारी, दिनेश कार्तिक ने IPL को अलविदा कहा! 16 साल में बनाए ये धाकड़ रिकॉर्ड. IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को RR के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही RCB का टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया।

लेकिन इस हार के अलावा भी एक बड़ी खबर है। RCB के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी मैच के बाद IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

16 साल का शानदार करियर

दिनेश कार्तिक ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ IPL में डेब्यू किया था। 16 साल के लंबे करियर में उन्होंने 6 टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

ये भी पढ़े इन दिग्गजों ने हेड कोच बनने से किया इनकार, अब कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

इन टीमों के लिए खेले दिनेश कार्तिक:

  • दिल्ली डेयरडेविल्स
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • गुजरात लायंस
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • किंग्स इलेवन पंजाब
  • मुंबई इंडियंस
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB हारी, दिनेश कार्तिक ने IPL को अलविदा कहा! 16 साल में बनाए ये धाकड़ रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड:

  • 250 से ज्यादा IPL मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी (एमएस धोनी पहले)
  • 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर
  • 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले विकेटकीपरों में शामिल
  • IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज
  • 22 अर्धशतक
  • डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक

दिनेश कार्तिक का IPL करियर कुछ खास उपलब्धियों से भी भरा रहा:

  • 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई
  • 2022 में RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
  • कई बार भारत के लिए T20I टीम का हिस्सा रहे.
RCB हारी, दिनेश कार्तिक ने IPL को अलविदा कहा! 16 साल में बनाए ये धाकड़ रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक का संन्यास:

दिनेश कार्तिक का संन्यास एक युग का अंत है। 16 सालों तक उन्होंने IPL में अपना जलवा बिखेरा। एक शानदार फिनिशर, एक कुशल विकेटकीपर और एक प्रेरणादायक खिलाड़ी।

ये भी पढ़े एलिमिनेटर में RCB की हार से KKR को लगा झटका, ट्रॉफी की रेस में नया मोड़

दिनेश कार्तिक को IPL और क्रिकेट जगत को अलविदा!

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click