img

RCB की मेन्स टीम से तुलना पर ये क्या बोल गई RCB की कप्तान स्मृति मंधाना

Ansh Gain
6 months ago

WPL 2024 Finals: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना रविवार, 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले WPL 2024 final से पहले अपनी टीम पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम पिछले 17 साल में एक भी IPL खिताब नहीं जीत पायी है, जबकि तीन बार उपविजेता (2009, 2011, 2016) रही है। हालांकि मंधाना पुरुष टीम से तुलना करने के मूड में नहीं हैं।

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना प्रेस कांफ्रेंस में कहा :-

स्मृति मंधाना के कॅप्टेन्सी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे सीजन ही फाइनल में पहुंच गई है और टीम के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। मंधाना ने शुक्रवार, 15 मार्च को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस पर पांच रन की जीत के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”पहले तो मुझे लगता है कि यह साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था। पुरुष टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है।”

”इसलिए हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि हम अभी दूसरे ही सीजन में हैं इसलिए ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए। मेंस टीम के साथ क्या हुआ, हमें उससे कुछ लेना देना नहीं है।” RCB के लिए WPL का पहला सीजन इतना अच्छा नहीं था जिसमें टीम लीग स्टेज में चौथे पोजीशन पर रही थी।”

मंधाना ने आगे कहा, ” कल भी कुछ नहीं बदलेगा, हम दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे जिसने पिछले दो सीजन में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।”

ये भी पढ़े :- IPL 2024: बांग्लादेश ने बढ़ाई मुश्किलें! क्या मुस्तफिजुर रहमान छोड़ेंगे IPL?

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को फाइनल्स जीतने की पूरी उम्मीद :-

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने उम्मीद जताई कि उनकी खिलाड़ी रविवार, 17 मार्च को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर खिताब जीतेंगी जिससे वे पिछले साल चूक गए थे। दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी।

ये भी पढ़े :- IPL 2024 को लेकर BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा ऐलान