MS Dhoni 42 Birthday: एमएस धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। पूर्व क्रिकेटर, वर्तमान के खिलाड़ी और पूरा देश उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इस मौके पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पंत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोज शेयर की, जिसमे वह धोनी के नाम का केक (Dhoni Birthday Cake) काट रहे है।

यह भी पढ़े : एमएस धोनी का 42वां जन्मदिन: ‘माही के मतवाले’ पूर्व कप्तान को देंगे खास तोहफा

ऋषभ पंत इस समय एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे है

ऋषभ पंत इस समय एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे है। पंत का 30 दिसंबर 2022 को एक्सीडेंट हुआ था, जिसमे उनका घुटना चोटिल हुआ था। पंत की सर्जरी हो गई है, वह अभी तेजी से रिकवरी कर रहे है. हालांकि मुश्किल है कि वह इस साल क्रिकेट में वापसी करेंगे। खैर, उन्होंने एमएस धोनी के जन्मदिन पर केक काटकर सेलिब्रेट किया।

ऋषभ- हैप्पी बर्थडे धोनी भाई, आप तो हो नहीं पास, आपके लिए केक काट लेता हूं

ऋषभ पंत की तुलना एमएस धोनी से की जाती रही है। दरअसल धोनी जब तक खेले, किसी और विकेट कीपर बल्लेबाज को मौका मिलना मुश्किल था। लेकिन पंत जब आए तब धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे थे, इसलिए पंत को उनकी जगह टीम में देखा जाने लगा। पंत भी कई मौकों पर बोल चुके हैं कि वह धोनी से हमेशा सीखते रहते हैं। धोनी उनके गुरु जैसे है. पंत ने धोनी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे धोनी भाई, आप तो हो नहीं पास, आपके लिए केक काट लेता हूं।

यह भी पढ़े : रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज के लिए भेजा जाएगा

धोनी- 15 दिसंबर 2020 को सन्यास की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश 4876, 10773, 1617 रन बनाए हैं। एमएस धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में खेला था, जो वर्ल्डकप सेमीफाइनल मुकाबला था। इसके करीब 1 साल बाद धोनी ने अचानक सन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 15 दिसंबर 2020 को सन्यास की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। तब वह आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे थे और सीएसके खिलाड़ियों के साथ थे।