इंडिया vs इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाशदीप ने डेब्यू किया था। यह सीरीज भारतीय युवा क्रिकेटरों के नाम ही रही है अभी तक, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और आकाश दीप ने दबाव वाली परिस्थितियों में अपने खेल से प्रभावित किया है।
यशस्वी जायसवाल ने तो इस सीरीज में रनों का अंबार खड़ा किया है। इस मैच के दूसरे दिन का जब खेल खत्म होने वाला था, तब कप्तान रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइक एंड पर थे और स्ट्राइकर एंड पर यशस्वी बैटिंग कर रहे थे। दूसरे दिन की आखिरी दो गेंदों पर यशस्वी को रोहित ने डिफेंड करने की सलाह दी। रोहित नहीं चाहते थे कि भारत एक भी विकेट गंवाए और इस वजह से वह लगातार यशस्वी से बात करते और उन्हें गाइड करते हुए भी दिख रहे थे।
ये भी पढ़े :- वसीम जूनियर का थ्रो सिर पर लगने से पाकिस्तान का दिग्गज हुआ मैच से बाहर
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान को रोहित शर्मा की यह बात बहुत अच्छी लगी और इस पर उन्होंने ऐसा कमेंट किया, जो खूब वायरल भी हो रहा है। उन्होंने कहा,”ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा बाप की तरह बेटे यशस्वी जायसवाल से बात कर रहे हैं और उन्हें दिन की आखिरी दो गेंदें डिफेंड करने की सलाह दे रहे हैं। यह देखना काफी शानदार है।” आपको बता दें कि भारत ने दूसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में महज 145 रनों पर समेट दिया था। इस तरह से भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला।
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे। यशस्वी और रोहित ने भारत के लिए 84 रनों की साझेदारी निभाई। यशस्वी 37 रन बनाकर जबकि रोहित 55 रन बनाकर आउट हुए। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और वह यह टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरा है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…