ICC ODI World Cup 2023: रोहित का सातवां शतक और बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी भारत के बेहतेरीन प्रदर्शन को सुर्खियों में ला दिया हैं। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गये मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने रिकॉर्ड का प्रदर्शन को सुर्खियों में ला दिया हैं।
रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़े: IND vs AFG: फैन्स ने किया Naveen Ul Haq का जीना दुश्वार, मैदान में गूंजा Kohli-Kohli
उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है। इस शतक से पहले रोहित और सचिन दोनों 6 शतक जड़कर बराबरी पर थे, लेकिन अब रोहित के विश्व कप में 7 शतक हो चुके हैं।
इसके अलावा रोहित ने विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, उन्होंने 72 गेंदों में विश्व कप में शतक जड़ा था। अब रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 6 शतकीय पारी खेली है। इससे साफ है कि रोहित का विश्व कप में अनोखा रिकॉर्ड है। सचिन और रोहित के बीच विश्व कप मुकाबले खेलने में दोगुने से भी अधिक का अंतर है .
लेकिन रोहित ने फिर भी सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने कल के मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने छक्के की रेस में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, गेल ने 553 छक्के लगाए थे।
बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह भी अभी तक 11 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम कुल 24 विकेट दर्ज हो चुके हैं। उनका यह दूसरा वर्ल्ड कप है।
साल 2019 में उन्होंने 9 मैचों में 18 विकेट झटके थे। इस सीजन में दो मैचों में वह 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी इस टूर्नामेंट में इकॉनमी 4.27 की रही है।
ये भी पढ़े: IND vs PAK: पाकिस्तान टीम अहमदाबाद रवाना, 14 अक्टूबर को भारत से महामुकाबला
कल का प्रदर्शन उनके बेस्ट आंकड़े हो गए हैं। जबकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
You will get DC vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…