IPL 2024: रोहित शर्मा बने IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं.

मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद खराब रही

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद खराब रही.

ये भी पढ़े CSK vs SRH 2024: एमएस धोनी अगले सीएसके मैच के लिए Doubt में हैं?

मुंबई इंडियंस के टॉप-3 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए चलते बने. रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. वहीं, रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

मुंबई इंडियंस पूर्व कप्तान के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. इस तरह मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

रोहित शर्मा बने IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

अब तक रोहित शर्मा के अलावा दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास में 17 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं. अब तक ग्लेन मैक्सवेल रिकॉर्ड 15 बार जीरो पर पवैलियन का रूख कर चुके हैं.

चावला 15 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं

वहीं, इसके बाद पीयूष चावला चौथे नंबर हैं. अब तक आईपीएल मैचों में पीयूष चावला 15 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं. साथ ही मंदीप सिंह और सुनील नरेन भी 15-15 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.

बताते चलें कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रह चुके हैं. दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा बने IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

ये भी पढ़े टी20 विश्व कप 2024: हिटमैन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा?

तो दोस्तों, क्या आपको लगता है कि रोहित शर्मा अपनी फॉर्म में वापसी कर पाएंगे? या फिर उनका यह खराब प्रदर्शन जारी रहेगा?

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here