Rohit Sharma fans: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में जोरदार पारी के साथ शुरुआत की। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर रोहित ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हो गए।
यह भी पढ़े : ये 5 खिलाड़ी जो IPL 2024 Auction में रह सकते हैं अनसोल्ड
रोहित अपनी शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और हाफ सेंचुरी से चूक गए। रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम तेजी से रन नहीं बन पाई और 50 ओवरों में 240 रन में सिमट गई। वही ट्रेविड हेड ने 137 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 43 ओवरों में ही हासिल किया, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी छठी बार वर्ल्ड कप खिताब हासिल कर लिया है ।
रोहित शर्मा इस पूरे वर्ल्ड कप में अपने पूरे जोश के साथ दिखाई दिए. और हर मैच में नि:स्वार्थ अंदाज में तूफानी बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
भारत की वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बावजूद सोशल मीडिया में रोहित शर्मा की जमकर तारीफ हुई और फैंस ने भारतीय कप्तान के प्रदर्शन की जमकर सराहना करते हुए उन्हें असली लीडर बताया।
यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप फाइनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो करेंगे ऑन-फील्ड अंपायरिंग
पूर्व भारतीय क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने भी रोहित की जमकर तारीफ की और उन्हें अविश्वसनीय करार दिया।
वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन कप्तान ने हर तरफ से वाह -वाही लूटी, वही फैन्स भारतीय टीम की फाइनल में हार के बावजूद भी कप्तान की जमकर तारीफ की और कहा कि हमें इस महान खिलाड़ी पर गर्व हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…