Hindi

रोहित शर्मा को फिर टी20 कप्तानी सौंपने की कोशिश में BCCI

Team India T20 Captain: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के टॉप अधिकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को तीनों फॉर्मेट की टीम की घोषणा करने से पहले रोहित शर्मा को फिर टी20 टीम की कमान संभालने के लिए भी मनाने की कोशिश करेगा. जो की पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने के बाद रोहित ने टी20 प्रारूप से दूरी बना ली थी. BCCI के सचिव जय शाह सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत आगरकर से मुलाकात करेंगे जिसमें तीनों प्रारूप की टीम के अलावा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक आउटलाइन तैयार करने पर भी चर्चा होगी.

यह भी पढ़े : क्यों टीम इंडिया के लिए बेहतर कोच हैं राहुल द्रविड़? BCCI ने बढ़ाया राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट

रोहित शर्मा को फिर टी20 कप्तानी सौंपने की कोशिश में BCCI

टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण अगले एक महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे और ऐसे में बीसीसीआई के पास सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखना या फिर रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. रोहित इससे पहले कह चुके हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 प्रारूप में नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से हाल में वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की उससे बीसीसीआई को लगता है कि अगले साल जून जुलाई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक उन्हें इस छोटे प्रारूप की कप्तानी भी संभालनी चाहिए.

BCCI: रोहित नहीं मानते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ही कप्तानी करेंगे

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘यह सवाल अभी बना हुआ है की हार्दिक की वापसी पर क्या होगा, लेकिन बीसीसीआई का मानना है कि अगर रोहित टी20 की कमान संभालने के लिए सहमत हो जाते हैं तो अगले टी20 वर्ल्ड कप तक वहीं कप्तान रहेंगे. अगर रोहित नहीं मानते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ही कप्तानी करेंगे.’ यह उल्लेख करना आवश्यक है कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिए जाने की मांग की है, जहां तक कोहली का सवाल है तो यह उनके आईपीएल में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. यही बात केएल राहुल पर भी लागू होगी.

यह भी पढ़े : IPL 2024: हार्दिक पांड्या के MI में आने से नाराज हुए जसप्रीत बुमराह?

राहुल और श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे

दूसरा सवाल वर्कलोड मैनेजमेंट से जुड़ा है, क्योंकि भारत को 11 दिन के अंदर सीमित ओवरों के छह मैच खेलने हैं. इनमें तीन वनडे भी शामिल है, जो उसने पांच दिन के अंदर खेलने हैं. इसके पांच दिन के अंदर 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी. जहां तक टेस्ट टीम का सवाल है तो राहुल और श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे. अजिंक्य रहाणे को बाहर किया जा सकता है, जबकि चेतेश्वर पुजारा की वापसी की बहुत कम संभावना है.

रहाणे टीम में जगह बना पाएंगे

राहुल अगर विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालते हैं तो इस स्थिति में ही रहाणे टीम में जगह बना पाएंगे. जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं तथा वह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे. मुकेश कुमार को रिजर्व तेज गेंदबाज के रूप में रखा जा सकता है. रविंद्र जडेजा विदेश की परिस्थितियों में हमेशा की तरह पहली पसंद के स्पिनर होंगे. उनके साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन तथा अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन किया जाएगा. विकेटकीपर केएस भरत का बल्लेबाजी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है तथा राहुल के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालने की स्थिति में ही उनका चयन हो सकता है.

SOURCE LINK

Sarita Dey

Sarita Dey is a professional Sports News writer. She is always ready to learn new things as she can.

Recent Posts

ISL vs LAH Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

11 hours ago

SRH vs PBKS Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

13 hours ago

LSG vs GT Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

17 hours ago

PK-W vs SCO-W Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get the PK-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…

1 day ago

IR-W vs WI-W Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get the IR-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…

2 days ago

CSK vs KKR Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

2 days ago