ICC ODI World Cup 2023: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी का Fightback गेंदबाजों को दिया। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का धमाल जारी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में वह जरूर एक बार फिर से अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं, लेकिन मैच के दौरान वह बड़ी Achievement हासिल करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़े:- IND vs NZ: Rohit Sharma ने Mr 360 का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, अब निशाने पर Chris Gayle
‘हिटमैन’ रोहित वर्ल्ड कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। खास मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है।
डिविलियर्स अपने क्रिकेट करियर के दौरान वर्ल्ड कप में 37 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के वर्ल्ड कप में अब 38 छक्के हो गए हैं।
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में Opportunity मिला। शमी ने इस मैच में साबित कर दिया हैं कि वो बड़े मैच के खिलाड़ी है और जब-जब टीम में उनको मौका मिला है उन्होंने कभी टीम को निराश नहीं किया।
मैच जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि, “जब आपके साथी खिलाड़ी अच्छा कर रहे होते है हमें उनका Support करना चाहिए। मैच में पहला विकेट मिलने के साथ ही मेरे अंदर काफी Self-confidence आ गया था।
अंत में विकेट निकालना बहुत जरूरी था। मैं खुश हूं कि मुझे वो विकेट मिले और भारत टेबल पर टॉप पर आ गया। अगर नहीं भी खेल रहा हूं तो भी मैं टीम का Support करता रहूंगा।”
आईसीसी टूर्नामेंट्स में 22 अक्टूबर को पूरे 20 साल बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया है। इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया।
इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी शानदार पारी से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीता। भले ही कोहली मैच में शतक से चूक गए हो लेकिन अपनी 95 रनों की पारी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 से बहार हुआ इंग्लैंड का ‘leading wicket-taker’ गेंदबाज़ Reece Topley
इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल करके दिखाया। इस मैच में शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया था। इस मैच में शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…