IND vs WI पांचवें टी20 सीरीज़ 2023: संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में इतिहास रचने के बावजूद जमकर हुए ट्रोल। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में जब सब कुछ दांव पर लगा था तो संजू सैमसन से बहुत उम्मीदें थीं।
फ्लॉप शो के बाद उन्हें सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया:-
लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज के और फ्लॉप शो के बाद उन्हें सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया।
यह भी पढ़े: LPL 2023: बाल-बाल बचते खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे प्लेयर के बराबर से निकला सांप
वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह बनाने के लिए ईशान किशन और तिलक वर्मा के मोड़ में लगे संजू सैमसन पांचवें टी20 में 13 रन ही रन ही बना सके।
हालांकि इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे किए, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से इस उपलब्धि के बावजूद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
संजू सैमसन बने 6 हजार रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज:-
सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (13 अगस्त) को खेले गए पांचवें टी20 मैच में 9 गेंदों में 13 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए।
सैमसन ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। 2015 में भारत के लिए अपने टी20 डेब्यू के बाद से सैमसन ने भारत के लिए 21टी20 मैच खेले हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले सैमसन को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 21 रन की जरूरत थी।
लेकिन इसे हासिल करने में उन्हें तीन पारियां लग गईं। संजू सैमसन ने पहले दो मैचों में 12 और 7 और पांचवें मैच में 13 रन समेत टी20 सीरीज में 32 रन बनाकर निराशानजक प्रदर्शन किया।
टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने के साथ ही सैमसन एमएस धोनी, विरााट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन जैसे भारतीय बल्लेबाजों की की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने अब तक 14562 रन बनाए हैं।
(IND vs WI: टीम इंडिया की सीरीज हार के बाद वेंकटेश प्रसाद ने पंड्या और द्रविड़ पर साधा निशाना, कहा, ‘कप्तान और कोच हैं हार के जिम्मेदार’)
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:-
- विराट कोहली: 11965 रन
- रोहित शर्मा: 11035 रन
- शिखर धवन: 9645 रन
- सुरेश रैना: 8654 रन
- रॉबिन उथप्पा: 7272 रन
- एमएस धोनी: 7271 रन
- दिनेश कार्तिक: 7081 रन
- केएल राहुल: 7066 रन
- मनीष पांडेय: 6810 रन
- सूर्यकुमार यादव: 6669 रन
- गौतम गंभीर: 6402
- अंबाती रायूड: 6028 रन
- संजू सैमसन: 6011 रन
फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुए संजू सैमसन:-
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 10.67 के औसत से 32 रन ही बना पाने के बाद संजू सैमसन को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने सैमसन के फ्लॉप शो के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठाए।
फैंस ने वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की करने के मौके के रूप में देखी जा रही वेस्टइंडीज सीरीज में मिले मौके को गंवाने के लिए भी संजू सैमसन को आड़े हाथों लिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे सैमसन के पास अभी 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए अपना बल दिखाने का मौका होगा।
यह भी पढ़े: स्वतंत्रता 77वां दिवस: बीसीसीआई को ‘हर घर तिरंगा’ के समर्थन में हुआ बड़ा नुकसान
क्योंकि इस सीरीज के लिए उन्हें टीम के मुख्य विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। (IND vs WI: ‘बेशर्म पांड्या…’ सीरीज गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या अपने बयान को लेकर हो रहे हैं ट्रोल) .