बाबर आजम वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी को लेकर सवालों के घेरे में हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाडी उनके सपोर्ट में हैं तो कई उनके खिलाफ भी हैं। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को लेकर कहा कि जब वह मैदान पर जाते हैं तो कोई उम्मीद नहीं रहती कि वह मैच जीता कर आएंगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : World Cup 2023 में पाकिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रहा बैड लक, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
पाकिस्तान टीम को दुआ करनी चाहिए कि न्यूजीलैंड अपने अगले 2 मैच हार जाए
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 मैच जीतकर की लेकिन भारत से हारने के बाद उसे लगातार 4 मैचों में शिकस्त मिली। अभी पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं और वह तालिका में पांचवे स्थान पर है, उसे अपने मैच जीतने के साथ दुआ करनी है कि न्यूजीलैंड अपने अगले 2 मैच हार जाए। वर्ल्ड कप में बाबर आजम 3 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं, लेकिन तीनों इन सभी मैचों में टीम को हार मिली।
शाहिद अफरीदी : ‘बाबर आजम मैच जीता देगा, ये फीलिंग ही नहीं आती
बाबर ने भारत के खिलाफ, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली वाबजूद भी टीम को जीता नहीं सके। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इसको लेकर कहा कि बाबर आजम 50-60 कर देंगे ये तो उम्मीद रहती है लेकिन वो टीम को मैच जितवा देंगे ये उम्मीद नहीं रहती।
सिर्फ बाबर आजम का रन बनाना नहीं, मैच जीतना भी जरूरी है- शाहिद अफरीदी ने कहा, “बाबर आजम के स्कोर से ज़्यदा पाकिस्तान का मैच जीतना महत्वपूर्ण है। जब भी बाबर आजम मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो हमको ये फील ही नहीं होता कि वो मैच जिताएगा।
यह भी पढ़े : Cricket Ireland: Paul Stirling को permanent सफेद गेंद कप्तान नियुक्त किया गया
आजम ने वर्ल्ड कप में जिन मैचों में अर्धशतक लगाए हैं उसमे पाकिस्तान हारा है
बाबर आजम नीदरलैंड के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 10 रनों कि पारी खेली थी, हालांकि दोनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। आजम ने वर्ल्ड कप में जिन मैचों में अर्धशतक लगाए हैं उसमे पाकिस्तान हारा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 50, अफगानिस्तान के खिलाफ 74 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी। अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की, इसमें बाबर ने 9 रन बनाए थे।