शराब की लत से बर्बाद हो गया इन 3 दिग्गजों का करियर। कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनमें टैलेंट तो होता है, लेकिन उस टैलेंट को दिखाने के लिए उन्हें मंच नहीं मिल पाता।
जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन अनुशासन हीनता और शराब की लत के चलते उनका करियर चौपट हो गया। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के तीन दिग्गज शामिल हैं।
भारत का ये खिलाड़ी टैलेंट का कंपलीट(Complete) पैकेज था। कांबली ने महज 21 साल की उम्र में ही इंग्लैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था।
ये भी पढ़े: ICC वर्ल्ड कप 2023: वर्ल्ड कप को लेकर BCCI के खिलाफ बड़ी बगावत
सचिन के साथ टीम इंडिया में जगह बनाने वाले इस क्रिकेटर ने अपने करियर की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की थी।
लेकिन क्रिकेट की चकाचौंध और ग्लेमैर में कांबली भटक गए। शराब की लत और अनुशासनहीनता ने इस खिलाड़ी के करियर को बर्बाद कर दिया। खुद कांबली ने शराब पीने की बुरी लत को स्वीकार किया है।
विनोद कांबली का क्रिकेट करियर
विनोद कांबली कितने प्रतिभाशाली थे इसकी गवाही उनके आंकड़े देते हैं। कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 दोहरे शतक निकले। इस खिलाड़ी ने 3 अर्धशतक भी लगाए।
कांबली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 54.2 का रहा। कांबली ने 104 वनडे में 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए थे।
जेसी रायडर न्यूजीलैंड के विस्फोटक ख़ूबी (Quality) बल्लेबाज रहे। इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर की तूफानी अंदाज में की थी। हालांकि जल्द ही शराब की लत ने उन्हें अपने करियर से भटका दिया।
बताया जाता है कि मार्च 2013 में क्राइस्टचर्च के एक बार में कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया था।
इस हमले की वजह से रायडर कई दिन तक कोमा में भी रहे। सिर में गंभीर चोट के बाद उन्होंने वापसी की और शतक ठोका। लेकिन यह खिलाड़ी शराब की लत को छोड़ नहीं पाया।
ऐसा रहा जेसी रायडर का क्रिकेट करियर
जेसी के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 18 टेस्ट में 40.93 की औसत से 1269 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं।
48 वनडे में इस खिलाड़ी ने 33.21 की औसत से 1362 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में जेसी ने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। 22 टी20 मैचों में यह खिलाड़ी 22.85 की औसत से 457 रन बना चुका है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनका शराब की लत और अनुशासनहीनता के चलते क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया।
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि उनमें एक बार में पूरी शराब की बोतल पीने की क्षमता है। 2009 के बाद से इस खिलाड़ी के बुरे दिन शुरू हो गए थे। 2009 में साइमंड्स ने टीम मीटिंग छोड़ मछली पकड़ने चले गए थे।
अनुशासनहीनता के चलते ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसके बाद उनकी वापसी नहीं हो पाई। साल 2022 में साइमंड्स की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
ये भी पढ़े: रविंद्र जडेजा को अमेरिका की सड़कों पर डांस करते हुए देखा गया
एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर
एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट में 40.61 के औसत से 1462 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए।
198 वनडे में इस खिलाड़ी ने 39.44 की औसत से 5088 रन बनाए हैं। 14 टी20 मैचों में इस आलराउंडर ने 337 रन ठोके। वहीं आईपीएल के 39 मैचों में साइमंड्स ने 974 रन बनाए हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…