SA vs AUS ODI 2023: साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने 13 चौके-13 छक्के, 83 गेंदों में ठोक डाले 174 रन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। वनडे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलकर दंग कर दिया है।
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में बल्लेबाजों ने ऐसी तबाही मचाई कि कई रिकॉर्ड ध्वस्त होते चले गए।
ये भी पढ़े: मैक्सवेल की पत्नी विनी का पहला बच्चा: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिता बन गए हैं
साउथ अफ्रीका के तीन विकेट महज 120 रन पर गिर गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मिलकर ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए।
क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 83 गेंदों में 13 चौके-13 छक्के ठोक 209.64 की स्ट्राइक रेट से 174 रन कूट डाले।
जबकि डेविड मिलर ने 45 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 82 रन जड़े। क्लासेन 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक वह अपनी टीम को बड़े टोटल तक पहुंचा चुके थे।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 400 रनों से ज्यादा का स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह वनडे में 400 से ज्यादा टीम स्कोर के मामले में नंबर-1 टीम बन गई। उसने ऐसा 7 बार किया है।
इस मामले में साउथ अफ्रीका भारत से आगे निकल गई। जिसके नाम 6 बार 400 से ज्यादा का स्कोर दर्ज है। वहीं इंग्लैंड 5, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दो-दो बार ये कारनामा कर चुकी हैं।
बन गए पांचवीं जोड़ी
वनडे में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में क्लासेन और मिलर पांचवीं जोड़ी बन गए। दोनों ने 222 रन जोड़े। इस मामले में ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंची का नाम दर्ज है। जिन्होने 2015 में 267* रन बनाए थे।
क्लासेन इसके साथ ही वनडे में नंबर 5 या उससे नीचे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में कपिल देव शीर्ष पर हैं। जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1983 वेल्स में नाबाद 175 रन जड़े थे।
क्लासेन इसके साथ ही एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 16 छक्के जड़े थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज वनडे शतक के मामले में क्लासेन चौथे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 54 गेंदों में ये कारनामा किया। उनसे पहले एबी डिविलियर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 31 गेंदों में रिकॉर्ड बना चुके हैं।
ये भी पढ़े: ICC ODI World Cup 2023: भारत की वर्ल्ड कप 2023 की नई जर्सी में दिखेगा ये बड़ा बदलाव
वहीं इस मैच में एडम जम्पा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने 10 ओवर में बिना विकेट 113 रन देकर मिक लुईस की बराबरी की।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…