श्रीलंका (Sri Lanka) ने लगातार 11वां वनडे जीत कर रचा इतिहास। श्रीलंका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
श्रीलंकाई टीम ने इसके साथ ही लगातार 11वें वनडे में जीत दर्ज की। ये श्रीलंका का वनडे में लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड है।
साथ ही इस मैच में बांग्लादेश को समेटते हुए श्रीलंका ने लगातार 11वें मैच में विपक्षी टीम को ऑल आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है।
ये भी पढ़े:- Sachin Tendulkar के घर के बाहर विधायकों ने किया प्रदर्शन, भारत रत्न वापिस लेने की उठाई मांग
जबकि श्रीलंका ने एशिया कप के अपने ओपनिंग मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराते हुए अपना लगातार 11वां वनडे जीता, जो उसके क्रिकेट इतिहास में लगातार सर्वाधिक वनडे मैच जीत का नया रिकॉर्ड है।
इससे पहले श्रीलंका ने फरवरी 2004 से जुलाई 2004 के बीच लगातार 10 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा श्रीलंका ने दिसंबर 2013 से मई 2014 के दौरान भी लगातार 10 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी।
कुल मिलाकर लगातार सर्वाधिक वनडे जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने जनवरी 2003 से मई 2003 के दौरान लगातार 21 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी।
श्रीलंका ने बनाया वनडे में विपक्षी टीम को लगातार सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड. श्रीलंका ने इस मैच में बांग्लादेश को 42.4 ओवरों में 164 रन पर समेट दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका ने वनडे में विपक्षी टीम को लगातार सर्वाधिक बार ऑल आउट करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
श्रीलंका ने वनडे में लगातार 11वीं विपक्षी टीम को ऑल आउट किया, इसके पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 2009 से 2010 के बीच वनडे में लगातार 10 बार विपक्षी टीम को ऑल आउट किया था।
ये भी पढ़े:- IND vs PAK: Shaheen Shah Afridi के खेलने पर अभी संशय, पाकिस्तान को लग सकता है झटका
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…