img

Suresh Raina बने यूपी टी-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर

Sarita Dey
1 year ago

UP T20 League ब्रांड एंबेसडर: आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पहली बार यूपी टी-20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का आगाज 30 अगस्त से होगा जो कि 16 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर रविवार यानी 20 अगस्त को ओयोजित एक समारोह में ट्रॉफी भाग लेने वाली टीमों की जर्सी और एंथम का अनावरण किया गया है। इस लीग के लिए Suresh Raina को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

यह भी पढ़े : Asia Cup Press Confrence: बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आज कप्तान रोहित शर्मा के साथ करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

6 टीमों में गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स टीम शामिल है।

Suresh Raina बने यूपी टी-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को यूपी टी-20 लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंटर के जरिए दी। ट्वीट कर लिखा गया कि हमें खुशी हो रही है ये एलान करते हुए कि वर्ल्ड कप विनर, सुरेश रैना को यूपी टी-20 लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

यह भी पढ़े : Pakistani players की English का फिर उड़ाया गया मजाक, Shadab Khan ने दिया मुहतोड़  जवाब

Raina- उत्तर प्रदेश में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है

इस दौरान उन्होंने (रैना) कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यूपी टी-20 लीग के जरिए उन्हें एक मंच दिया जाएगा जो खिलाड़ी भविष्य का सितारा बन सकते है यह लीग ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में आ रही है जब हमारा राज्य कई मोर्चों पर फल-फूल रहा है और खेल उस विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुझे विश्वास है कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला टूर्नामेंट लाएंगे।