Suryakumar Yadav injured: भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हरा दिया। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच में शतक जमाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। वहीं, बॉलिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण भारत DRS नहीं ले सका। जबकि, जितेश शर्मा ने चौका लगाया, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दिया, क्योंकि वे हिटविकेट हो गए।
यह भी पढ़े : IND vs SA T20 सीरीज 2023: सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद बताया राज
सूर्यकुमार टखना मुड़ा, उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे सूर्या ने बॉल को बाउंड्री पर जाने से रोका, लेकिन बॉल रोकते समय उनका टखना मुड़ गया। उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही है.
जब सूर्या ज्यादा चोटिल दिखे तो टीम के फीजियो आए और उन्हें आराम करने की सलाह दी। स्ट्रेचर लाने की बजाय टीम स्टाफ सूर्या को खुद ही उठा कर ले गए , क्योंकि वे डगआउट के पास ही चोटिल हुए थे। सूर्या की जगह रवींद्र जडेजा ने कप्तानी की थी ।
तकनीकी खराबी के कारण DRS नहीं ले सका भारत
भारतीय टीम मैदान में तकनीकी खराबी के कारण DRS नहीं ले सकी। साउथ अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर डेविड मिलर उनकी लेंथ बॉल पर बीट हुए। बॉल मिलर के बल्ले के पास से निकलकर सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान में पूर्व कप्तान बाबर आजम से ज्यादा Search हुआ भारतीय क्रिकेटर
जडेजा ने अंपायर से कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन उनका फैसला नॉटआउट रहा।
DRS नहीं लेने की वजह से आउट हुए गिल
भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल DRS नहीं लेने की वजह से आउट हो गए।
गिल ने अंपायर के डिसीजन के खिलाफ रिव्यू लेने के लिए यशस्वी जायसवाल से भी बातचीत की, लेकिन जायसवाल निश्चित नहीं थे। इस कारण गिल ने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए।
एक ही बॉल पर जितेश ने चौका लगाया और हिट विकेट हुए
जितेश शर्मा चौका लगाने के चक्कर में हिट विकेट हो गए। भारत की इनिंग्स का आखिरी ओवर साउथ अफ्रीकी पेसर लिजाद विलियम्स ने फेंका। ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश ने गेंद को ड्राइव करने के लिए अपनी क्रीज के काफी अंदर गए। जितेश गेंद को हिट करने में कामयाब रहे और चौका लगा दिया, लेकिन इस शॉट के दौरान उनकी एड़ी से लग कर बेल्स पहले ही गिर चुकी थी। इस कारण अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।