T20 WC Asia Qualifier: नेपाल ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई। नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है।
शुक्रवार (3 नवंबर) को मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलिफायर के सेमीफाइनल में यूएई को 8 विकेट हराते हुए नेपाल ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली।
नेपाल ने यूएई को हराकर बनाई टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह:-
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी यूएई की टीम को कप्तान मोहम्मद वसीम (16 गेंदों में 26 रन) ने तूफानी शुरुआत दिलाई, लेकिन दो विकेट जल्द गिरने से ये टीम बैकफुट पर आ गई।
ये भी पढ़े: इफ्तिखार अहमद खराब प्रदर्शन पर बोले, जब हारते हैं तो हम बिरयानी खाते हैं लेकिन…
हालांकि वृत्ति अरविन्द ने एक छोरा मजबूती से संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और स्पिनरों के लिए मददगार मुलपानी की पिच पर यूएई के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
मल्ला ने नेपाल के लिए 3 ओवरों में 3 विकेट लिए:-
कुशल मल्ला ने नेपाल के लिए 3 ओवरों में 3 विकेट लिए जबकि संदीप लामिछाने ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
अरविंद की 51 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों से सजी 64 रन की पारी की मदद से यूएई ने 20 ओवरों में 134 रन का स्कोर बनाया।
इसके जवाब में ओपनर कुशल भ्रूटेल (11) का विकेट सस्ते में गंवाने के बावजूद नेपाल ने सधी शुरुआत की और आसिफ शेख (64) ने गुलशन झा (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़ते हुए पारी को संभाल लिया।
पौडेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के 68 रन की Undefeated साझेदारी:-
आसिफ शेख ने कप्तान रोहित पौडेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के 68 रन की Undefeated साझेदारी करते हुए नेपाल को जीत दिला दी।
शेख ने 51 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रन की शानदार नाबाद पारी खेली जबकि कप्तान रोहित पौडेल की 20 रनों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की तेज पारी खेलते हुए नेपाल को 17 गेंदे बाकी रहते ही 8 विकेट से यादगार जीत दिला दी।
ये भी पढ़े: Journalist ने ‘शॉर्ट बॉल’ को लेकर पूछा सवाल, भड़क उठे श्रेयस अय्यर
इस जीत के साथ ही नेपाल ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, इससे पहले नेपाल ने आखिरी बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था।