बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) का पिछले साल सोशल मीडिया पर किया गया महिलाविरोधी पोस्ट अब जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट को लेकर फैंस लगातार तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ मैच में तंजीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था।
यह भी पढ़े : IND vs AUS ODI Team India: Sanju Samson के चयन न होने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाए भेदभाव के आरोप
तंजीम हसन साकिब की शानदार गेंदबीज के चलते ही भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारत से मिली जीत के बाद उनका ये पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद वह क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गया है।
तंजीम ने पिछले साल फेसबुक पर पोस्ट किया था और कहा अगर पत्नी काम करती है तो पति का अधिकारी सुनिश्चित नहीं होते है। अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं। अगर पत्नी नौकरी करती है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है। पत्नी नौकरी करे तो परिवार बर्बाद हो जाता है। पत्नी काम करे तो घूंघट खराब हो जाता है।
यह भी पढ़े : Sussex टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान Cheteshwar Pujara हुए 1 मैच के लिए सस्पेंड
अगर पत्नी काम करती है तो समाज बर्बाद हो जाता है। तंजीम हसन साकिब का ये पुराना पोस्ट जब से सबके सामने आया है क्रिकेटर को लेकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और इसे बिल्कुल गलत साबित कर रहे हैं। अब तंजीम हसन साकिब के इस पुराने पोस्ट की जांच की जाएगी।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…