img

टेस्ट डेब्यू: गांगुली, द्रविड़ और विराट कोहली के लिए आज का दिन यादगार है।

Sarita Dey
10 months ago

टेस्ट डेब्यू : क्रिकेट इतिहास (Cricket History) में आज एक यादगार दिन है। भारत के 3 कप्तानों का आज बड़ा देश के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ था। वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आज ही के दिन टेस्ट में डेब्यू किया था। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वर्तमान में टीम इंडिया में बड़ा चेहरा विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़े : बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्शन समिति का किया ऐलान

राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली क्रिकेट जगत में बड़ा नाम

किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है कि वह देश के लिए खेले। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे पूरा फॉर्मेट टेस्ट है टेस्ट क्रिकेट आज भी सर्वोपरि माना जाता है। इस फॉर्मेट में खेलना क्रिकेटर का सपना होता है। राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली क्रिकेट जगत में बड़ा नाम है। इन तीनों दिग्गजों ने क्रिकेट में कई सारे कीर्तिमान बनाए, और अपनी खास पहचान बनाई। इन तीनों दिग्गजों का टेस्ट क्रिकेट में खेलने का सपना आज ही के दिन पूरा हुआ था।

Cricket इतिहास: आज के दिन इन दिग्गजों ने किया था टेस्ट डेब्यू

राहुल द्रविड़ टेस्ट

राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। 20 जून 1996 को खेले गए इस टेस्ट की पहली पारी में द्रविड़ ने 95 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी, ये टेस्ट ड्रा रहा था 16 साल के टेस्ट करियर में राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले। 286 पारियों में द्रविड़ ने 13288 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए।

यह भी पढ़े : भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने अपने ‘क्रश’ के साथ शेयर की तस्वीर

सौरव गांगुली टेस्ट

बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने भी राहुल द्रविड़ के साथ ही टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1996 में आज ही के दिन टेस्ट डेब्यू किया था। सौरव गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 131 रन बनाए थे। गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट 2008 में खेला। 12 साल के टेस्ट करियर में गांगुली ने 113 टेस्ट मैच खेले। 188 पारियों में गांगुली ने 7212 रन बनाए, इसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली टेस्ट

विराट कोहली ने आज ही के दिन 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस डेब्यू टेस्ट की पहली पारी कोहली मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर पाए थे, वह 15 रन पर आउट हो गए थे। बेशक अपने डेब्यू टेस्ट में कोहली कमाल नहीं कर पाए, लेकिन आने वाले समय के साथ कोहली ने अपना प्रदर्शन लगातार बेहतर किया और आज क्रिकेट जगत के बादशाह माने जाते हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट समेत तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की। कोहली ने 109 मैचों की 185 पारियों में 8479 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 28 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।

Recent News