वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम चोट से जूझ रही है। स्टीव स्मिथ के साथ ही कैमरून ग्रीन चोटिल हैं। ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी चोट से जूझ रहे हैं। इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है। दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान ट्रेविस हेड (Travis Head) को तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी की शॉर्ट गेंद पुल करने के दौरान हाथ पर लगी।
यह भी पढ़े : ICC ODI World Cup 2023: भारत की वर्ल्ड कप 2023 की नई जर्सी में दिखेगा ये बड़ा बदलाव
ट्रेविस हेड का टूटा हाथ
ट्रेविस हेड बाएं हाथ पर गेंद लगने के बाद कराहने लगे। फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मैदान छोड़कर बाहर चला गया। वह दोबारा खेलने के लिए नहीं उतरे। हेड को इसके बाद स्कैन के लिए भेजा गया। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मैच के बाद कहा कि स्कैन में हेड के बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। शनिवार को आगे के स्कैन से फ्रैक्चर की गंभीरता का पता चलने की उम्मीद है।
वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए टेंशन
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि अभी यह बताना मुश्किल है कि वह ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा- अभी सिर्फ फ्रैक्चर की पुष्टि है और यह कितना समय लेगा यह बताना मुश्किल है। वर्ल्ड कप पास आ रहा और इसलिए हमारा फिंगर क्रॉस है। मैं कोई मेडिकल का व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि चोट तर्जनी उंगली से थोड़ा ऊपर लगी है। लेकिन इसे क्या कहा जाता है मैं नहीं जानता।
यह भी पढ़े : SA vs AUS: Adam Zampa ने गेंदबाजी में बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया का डुबोया नाम
वापसी के बाद से धमाल मचा रहे हेड
ट्रेविस हेड को 2018 के बाद वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। 2022 में पाकिस्तान दौरे पर उनकी वापसी हुई। पहले ही मैच में उन्होंने ओपनिंग करते हुए शतक ठोक दिया। पहले मध्यक्रम में खेलने वाले हेड उसके बाद से ओपनिंग ही कर रहे हैं। वापसी के बाद से हेड ने 16 वनडे में 61 की औसत से 791 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। ये रन हेड ने करीब 120 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसलिए वर्ल्ड कप में उनकी अहमियत काफी है।