MLC 2023: अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 2023 की शुरुआत हो गई है। पहला मुक़ाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने पहले ही मुकाबले में 69 रनों से जीत दर्ज की। टेक्सास सुपरकिंग्स की मालिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स 112 रनों पर ढेर हो गई। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज और एम एस धोनी (MS Dhoni) के भरोसेमंद डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इस लीग का पहला अर्धशतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
यह भी पढ़े : एमएलसी 2023: प्रतियोगिता का ऐतिहासिक पहला सीज़न “पावर्ड बाय बेटवे” होगा
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए हैं। कॉनवे ने 37 गेंदों में 55 रुनो की पारी खेली। वहीं इसी मैच टेक्सास के एक और बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने भी 61 रनों की पारी खेली। टेक्सास ने 14 ओवर में विपक्षी टीम को ढेर किया। पाकिस्तान के मोहम्मद मोहसिन ने टेक्सास के लिए 4 विकेट हासिल किए।वहीं, डेविड मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयरऑफ़ द मैच चुना गया।
इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें इन दो टीमों के अलावा, एमआई न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न, सिएटल ऑर्कास और वाशिंगटन फ्रीडम शामिल हैं।
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PNC vs IAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the SAC vs AAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get ZIM vs NZ Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the WI vs AUS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…