img

Under-19 World Cup 2024: क्वेना मफाका बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, उदय सहारन ने बनाये सबसे ज्यादा रन

Ansh Gain
7 months ago

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने ICC Under-19 World Cup 2024 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर खेले गए टूर्नामेंट में 6 मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट चटकाए। उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।

मफाका ने दो मैचों में पांच विकेट और एक मुकाबले में 6 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार मिली थी। मकाफा ने भारत के सामने 32 रन देकर 3 शिकार किए।

क्वेना मफाका ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद कहा :-

17 वर्षीय मफाका ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद कहा, ”मेरे लिए बहुत अहम है। मैं इसके बारे में याद रखूंगा। मैंने अपनी इनस्विंग पर काफी काम किया, जिससे मुझे टूर्नामेंट में मदद मिली। भविष्य के लिए बहुत उत्सुक हूं। अगर मैं साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सका तो यह अमेजिंग होगा। बहुत मेहनत करनी है।”

बता दें कि मफाका ने जून 2023 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 विकेट झटके हैं। उन्होंने 5 प्रोफेशनल टी20 मैचों में 6 शिकार किए हैं।

ये भी पढ़े :- U – 19 वर्ल्ड कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर तोडा भारतीय फैंस का दिल, पिछले सात महीनों में तीसरी बार मारी बाज़ी

Under-19 World Cup 2024: क्वेना मफाका बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, उदय सहारन ने बनाये सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उदय सहारन का बल्ला रहा खामोश :-

सहारन ने 7 मैचों में 397 रन बटोरे। उन्होंने एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारी खेली। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। हालांकि, सहारन का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खामोश रहा, जिसमें वह 8 रन ही बना सके। भारत को खिताबी मुकाबले में 79 रन से हार झेलनी पड़ी।

ICC ने फाइनल से पहले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें मफाका, सहारन के अलावा उबैद शाह (पाकिस्तान), सौम्य पांडे (भारत), मुशीर खान (भारत), ज्वेल एंड्रयू (वेस्टइंडीज), ह्यू वेइबगेन (ऑस्ट्रेलिया) और स्टीव स्टोक (दक्षिण अफ्रीका) के नाम थे।

ये भी पढ़े :- सनराइजर्स ईस्टर्न केप की मालकिन ने Kavya Maran ख़ुशी से झूम कर क्या कुछ कहा