UP Cricket League: उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग के पहले सत्र का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है, इसके लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Cricket Association) पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। लीग (UPCL) का पहला सीजन छह टीमों के साथ शुरु होने जा रहा है, जिनकी फ्रेंचाइजियों की नीलामी प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। हाल ही में लखनऊ में हुई नीलामी में सबसे महंगी फ्रेंचाइजी कानपुर की खरीदी गई है, जबकि इस मामले में सबसे पीछे लखनऊ रहा है। कानपुर के ग्रीनपार्क (Greenpark Cricket Stadium) में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसएिशन (UPCA) ने पूरी भूमिका भी तैयार कर ली है।

यह भी पढ़े : आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा

आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस टी-20 लीग को शुरु करेगा

आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस टी-20 लीग को शुरु करेगा। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और ओड़िशा के बाद अब उत्तर प्रदेश के पास भी अपनी लीग होने जा रही है। यूपीसीए द्वारा लखनऊ में सभी छह फ्रेंचाइजियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद एसोसिएशन ने इसकी सूची सार्वजनिक भी कर दी, जिसमें सबसे महंगी बोली कानुपर फ्रेंचाइजी की 7.20 करोड़ रुपए लगाई गई। जबकि सबसे सस्ती बोली लखनऊ की 5.25 करोड़ रुपए लगी। इसके अलावा वाराणसी को 6.50 करोड़, गोरखपुर को 6 करोड़, गौतमबुद्ध नगर को 5.75 करोड़ और मेरठ को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

UP Cricket League: टूर्नामेंट में प्रदेश भर से करीब 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, बेस प्राइज 25 हजार रुपए

फ्रेंचाइजी नीलामी के बाद अब जल्द ही खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया भी की जाएगी। हालांकि, यह प्रक्रिया किस तरीके से होगी, इस बारे में अभी संशय है। यूपीसीए के एक अधिकारी के अनुसार खिलाड़ियों की प्रक्रिया पर्ची निकालकर भी की जा सकती है। एक या दो दिन में इसको फाइनल कर लिया जाएगा। टूर्नामेंट में प्रदेश भर से करीब 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें स्टार खिलाड़ियों, आईपीएल सितारों और एमर्जिंग खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। लीग में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल टीम हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग, गुजरात टाइटंस के पेसर शिवम मावी के अलावा सौरभ कुमार, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, कर्ण शर्मा और मेरठ के पेसर पूर्णांक त्यागी पर नजरें होंगी। खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25 हजार रुपए रखा जाएगा।

यह भी पढ़े : IND vs IRE T20 Series: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

फ्रेंचाइजी ऑनर प्राइस :

फ्रेंचाइजीमालिककीमत
कानपुरवी कार्प प्राइवेट लि.7.20 करोड़
वाराणसीज्वाइंट वेंचर ऑफ यान ट्रांसपोर्ट6.50 करोड़
गोरखपुरगौर संस6 करोड़
गौतमबुद्धनगरएनर्जी सॉल्यूशंस5.75 करोड़
मेरठज्वाइंट वेंचर ऑफ एविएशन इंडिया प्रा. लि.5.50 करोड़
लखनऊज्वाइंट वेंचर ऑफ इकाना स्पोर्ट्स प्रा. लि. एवं
जीसी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलेपमेंट इंडस्ट्रीज प्रा. लि.
5.25 करोड़

UPCL के सभी मैचों का लाइव प्रसारण जियो करेगा। इसके लिए जिओ का एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्रीनपार्क का निरीक्षण भी कर लिया है