UP T20 League 2023: भुवनेश्वर कुमार ने Noida Super Kings के फैंस को दिया खास मैसेज। 30 अगस्त से यूपी टी-20 लीग की शुरुआत होने जा रही हैं, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
नोएडा सुपर किंग्स की कमान टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। नोएडा पहुंचे भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी-20 लीग को लेकर अपने फैंस को खास मैसेज दिया है। वहीं क्रिकेट फैंस भी इस लीग को लेकर उस्तसाहित नजर आ रहे हैं।
नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि यूपी टी-20 लीग से उत्तर प्रदेश में क्रिकेट की संभावनाओं को फायदा होगा। यह एक अच्छा टूर्नामेंट होगा, जिसमें शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़े: द्रविड़ नहीं वीवीएस लक्ष्मण होंगे एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के हेड कोच
भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के लिए वह उत्साहित है, टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टॉफ बहुत शानदार रहा है। सभी अनुभवी है। ऐसे में इस लीग में खेलने के लिए वह पूरी तरह से तैयार और टीम के साथ जुड़ गए हैं।
यूपी टी-20 लीग और नोएडा को सपोर्ट करें
भुवनेश्वर कुमार ने अपने फैंस को खास मैसेज भी दिया है। उन्होंने फैंस से यूपी टी-20 लीग के साथ-साथ नोएडा सुपर किंग्स टीम को सपोर्ट करने की अपील की है। भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि सभी फैंस नोएडा सुपर किंग्स को सपोर्ट करें और टूर्नामेंट को इंजाय करें।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टी-20 में 6 टीमें हिस्सा लेगी। जिसमें नोएडा सुपर किंग्स की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार करेंगे। बता दें कि भुवी ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं और वह टीम इंडिया के शानदार प्लेयर माने जाते हैं।
इससे पहले हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी की थी। 30 अगस्त को नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच मैच से लीग की शुरुआत होगी।
नोएडा सुपर किंग्स की टीम
ये भी पढ़े: इंग्लैंड की स्टार Sophie Ecclestone चोट के बाद वेबर WBBL |09 से बाहर हो गईं
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…