UP T20 League 2023: स्टेडियम का टिकट नहीं हुआ हासिल तो कोई बात नहीं। उत्तर प्रदेश टी 20 लीग का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है।
इस लीग में कुल 6 टीमें शामिल हो रही होगी और कुल 33 मैच होंगे। ट्रर्नामेंट का समापन 16 सितंबर को फाइनल मैच के साथ होगा। टूर्नामेंट के सभी मैचों को आप घर बैठे भी देख सकेंगे।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: PAK vs NEP मैच से पहले बाबर आजम का छलका दर्द
लीग की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पहले दिन की मैच की शुरुआत 7:30 बजे से होगी।
इसके बाद दूसरे दिन लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स के बीच डबल हेडर मुकाबला होगा।
डबल हेडर दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच भारतीय मानक समय (IST) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
UP T-20 League का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें कई दिग्गज फिल्मी सितारे शामिल होंगे। कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अभिनेत्री अमीषा पटेल जैसे कलाकार लीग में चार चांद लगाएंगे।
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
ये टीमें हो रही है शामिल
यूपी T20 लीग 2023 में कुल 6 टीमें होंगी। इसमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स शामिल है।
कई दिग्गज क्रिकेटर भी खेलेंगे मैच
इस लीग में कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी नजर आएंगे। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और नितीश राणा का भी नाम शामिल है।
यूपी टी 20 लीग मैच शुरु होने का इंतजार कर रहे दर्शक बिना स्टेडियम गए घर बैठे इसका आनंद ले सकेंगे।
UPT20 लीग मैच जियो सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) और वेबसाइट पर बिल्कुल मुफ्त में लाइव स्ट्रीम होंगे।
ये भी पढ़े: World Cup 2023: इस तारीख से खरीद सकेंगे Team India के World Cup मैचों की tickets
इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर ट्रूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच को देखा जा सकेगा।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…