img

UP T20 League 2023: UP T20 में रंग जमाने आ रहे कई फिल्मी सितारे

Sangeeta Viswas
9 months ago

UP T20 League 2023: UP T20 League 2023: UP T20 में रंग जमाने आ रहे कई फिल्मी सितारे। क्रिकेट में वक्त बचाने वाले और रोमांचक मैचों के बढ़ते चलन के बीच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाया है।

UP T-20 League की कानपुर में तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी:-

पहली बार हो रहे UP T-20 League की कानपुर में तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब वह वक्त आ ही गया है, जब राज्य के क्रिकेट का रोमांच देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ दुनियाभर में बैठे क्रिकेट प्रेमी हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़े: UP T20 League 2023: स्टेडियम का टिकट नहीं हुआ हासिल तो कोई बात नहीं

बुधवार को इसका औपचारिक उद्घाटन हो रहा है, जिसमें सबसे पहले फिल्मी सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को गुदगुदाएंगे।

पहले दिन कानपुर और नोएडा की टीमें एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए मैदान में उतरेंगी, वहीं आने वाले 18 दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल धड़काने वाले रहेंगे।

UP T20 League 2023: UP T20 में रंग जमाने आ रहे कई फिल्मी सितारे

उधर, क्रिकेट के प्रति रोमांच का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन के मैच के लिए लगभग 10 हजार टिकट बिक चुके हैं।

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत:-

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत; रंगारंग कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अभिनेत्री अमीषा पटेल हाेंगे शामिल।

लीग में कुल 6 टीमों कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले जाएंगे 33 मैच।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश ट्वंटी-20 लीग के चेयरमैन और राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (Former DGP) देवेंद्र सिंह चौहान ने ग्रीनपार्क में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस लीग में राज्य की 6 टीमें शामिल हो रही हैं।

UP T20 League 2023: UP T20 में रंग जमाने आ रहे कई फिल्मी सितारे

इनमें कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स शामिल हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी शहर में पहुंच चुके हैं।

नोएडा सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा:-

उद्घाटन समारोह में बुधवार को फिल्मी हस्तियां रंगारंग प्रस्तुति देंगी। इसके बाद शाम 7 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसका जिओ पर लाइव प्रसारण होगा।

इसी के साथ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सचिव अरविंद चौहान ने बताया कि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं, वहीं रंगारंग कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल जैसी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

UP T20 League 2023: UP T20 में रंग जमाने आ रहे कई फिल्मी सितारे

उन्होंने बताया कि शाम साढ़े 4 बजे से ग्रीन पार्क में दर्शकों की ऑडियंश की एंट्री शुरू हो जाएगी। ठीक एक घंटे बाद 5 बजकर 30 मिनट पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति शुरू होगी।

ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: PAK vs NEP मैच से पहले बाबर आजम का छलका दर्द

इसके बाद 7 बजे पहले दिन के मुकाबले के लिए पहुंच चुकी टीमों कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच टॉस होगा। फिर 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।

Recent News