img

UPCL 2023: यूपी कराने वाला है अपना आईपीएल, 16 को होगा ऑक्शन

Sarita Dey
9 months ago

UPCL: आईपीएल (IPL) की तर्ज (lines) पर यूपी में उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग (UPCL) की शरुआत होने वाली है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) इसका आयोजन करेगा। टीमों की फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी प्रिक्रिया शुरू कर दी गई है. 16 अगस्त को नीलामी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के लिए न्यूज़ीलैंड की चुनी गई टीम के रूप में प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी

मालिकाना हक के लिए 15 अगस्त को बोली लगेगी

संस्करण में 6 टीमें खेलेंगी। टीमों के मालिकाना हक के लिए 15 अगस्त को बोली लगेगी। यूपीसीए से जुड़े सूत्रोंके मुताबिक लीग 23 अगस्त से शुरू होगी।

UPCL 2023: आईपीएल देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग

भारत में सबसे ज्यादा खेला और पसंद किया जाने वाला खेल क्रिकेट ही है। आईपीएल देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिसमें देश विदेश के इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हैं। कई स्टेट अपनी क्रिकेट लीग का आयोजन करते हैं, इस लिस्ट में अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का नाम भी जुड़ने जा रहा है। यूपी क्रिकेट लीग के पहले संस्करण में 6 टीमों में शामिल कुल 90 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित-विराट से टी20 में वापसी पर चर्चा करेगा बीसीसीआई

23 अगस्त से शुरू होगी UPCL, 16 को लगेगी खिलाड़ियों की बोली

यूपी क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 अगस्त से होगी, इससे पहले खिलाड़ियों पर 16 अगस्त को बोली लगाई जाएगी। लीग में खेलने वाली 6 टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों का निर्णय 15 अगस्त को हो जाएगा। यूपीसीए में टीमों के लिए बोली लगाने वालों में अधिकतर मसाला कंपनियां हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस लीग में कई बड़े नाम नजर आएंगे, जो आईपीएल खेल चुके हैं। 16 अगस्त को इस लीग का ऑक्शन लखनऊ में होगा। ऑक्शन में प्लेयर्स की न्यूनतम कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है।

ऑक्शन में प्लेयर्स 3 कैटेगरी में होंगे

ऑक्शन में प्लेयर्स 3 कैटेगरी में होंगे। A में वो प्लेयर्स होंगे, जो आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। बी कैटेगरी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले और C कैटेगरी में वो होंगे जो उत्तर प्रदेश की अन्य टीमों के लिए खेल चुके हैं। 16 अगस्त से सभी टीमों के कैंप शुरू हो जाएंगे। वैसे लगभग सभी प्लेयर्स अपने स्तर पर पहले से ही तैयारी शुरू कर चुके हैं।

Recent News