भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं। किंग कोहली अब सीधे आगमी एशिया कप में नजर आएंगे। इस दौरान वह एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारियां भी कर रहे हैं। जिसके फोटो और वीडियो भी वह लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट कर रहे हैं। इसी बीच इंस्टग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ अपलोड किए गए उनके एक फोटो पर भारतीय टीम के मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक मजेदार कमेंट किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : Heath Streak की मौत की खबर निकली अफवाह, Henry Olonga ने की इसकी पुस्टि की
विराट कोहली की पत्नी व बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक प्रमोशल शूट के फोटो इंस्टग्राम पर अपलोड किए हैं। जिसमें विराट और अनुष्का दोनों एक साथ रनिंग करते नजर आ रहे हैं। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए लिखा कि “भैया थोड़ा रनिंग टेक्नीक हल्का पड़ रहा है आपका।” सूर्यकुमार के यह कमेंट करते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल होने लगा।
सिर्फ सूर्यकुमार यादव या भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विराट कोहली के एशिया कप और विश्प कप में हिस्सा लेने से पहले बाकि खिलाड़ियों के कमेंट सामने आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने भी कोहली को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोहली के सीजन की शुरुआत काफी शानदार है। लेकिन अगर वह एक सीजन में अच्छे हैं, तो दूसरे सजन में गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़े : PAK vs AFG: हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी के चलते 5 अफगानी बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके
30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। जिसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी। पाकिस्तान के साथ भारत का आखिरी मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को टी-20 विश्व कप में खेला गया था। जिसमें विराट कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेल भारत को जिताया था। ऐसे में एशिया कप में होने वाले मुकाबले को लेकर भी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…