Virat Kohli Insta story: भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इन दिनों टीम से आराम दिया गया है। विराट एशिया कप (Asia Cup) और विश्व कप (World Cup) के लिए ही टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में इससे पहले वह जमकर तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच विराट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर करते हुए झूठी खबर का खंडन किया। विराट ने स्टोरी (Virat Kohli insta story) शेयर करते हुए प्रसिद्ध मीडिया संस्थान से नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने कहा बचपन से जिसे पढ़ा वह भी अब फेक खबर छाप रहे हैं।

यह भी पढ़े : स्वतंत्रता 77वां दिवस: बीसीसीआई को ‘हर घर तिरंगा’ के समर्थन में हुआ बड़ा नुकसान

विराट और अनुष्का अलीबाग स्थित फार्महाउस पर नजर आए

Virat Kohli Insta story

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की शाम विराट ने यह स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसमें उनके और अनुष्का के अलीबाग स्थित फार्म हाऊस में क्रिकेट पिच तैयार करने की खबर लिखी थी। विराट ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि “बचपन से जिस अखबार को पढ़ा, वो भी फेक न्यूज छापने लगे अब।” अखबार की इस खबर पर विराट कोहली ने नाराजगी जताई। हाल ही में विराट और अनुष्का अलीबाग स्थित फार्महाउस पर नजर आए थे। जिसके बाद मीडिया पर तरह तरह की अटकलें चल रही थीं।

Virat Kohli Insta story

यह भी पढ़े : CPL 2023: 17 अगस्त से शुरू होने जा रही है कैरेबियन प्रीमियर लीग

Virat Kohli Insta storyविराट ने हाल ही में उनके सोशल मीडिया इनकम को लेकर खुलासे का भी खंडन किया

यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट ने फेक न्यूज को लेकर नाराजगी जताते हुए उसका खंडन किया है। इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं। विराट ने हाल ही में उनके सोशल मीडिया इनकम को लेकर भी यह खुलासा किया था। विराट की सोशल मीडिया की कमाई को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें उनके इंस्टाग्राम से करीब 11 करोड् रुपए की कमाई प्रति पोस्ट दिखाई गई थी। इसके तुरंत बाद विराट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसका पूरी तरह से खंडन कर खबर को झूठा बताया था। हालांकि बावजूद इसके विराट एशिया में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।